बिहार : शव दफनाने को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत

Update: 2017-05-08 15:30 GMT

दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कथित कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद उग्र रूप ले लिया। इस दौरान क्रुद्ध लोगों ने पुलिस के एक वाहन को फूंक दिया। इस बीच पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार, हावीडीह गांव में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। लोग शव को दफनाने कब्रिस्तान ले जा रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष ने इस भूमि को भूदान की जमीन बताते हुए विरोध किया। परिणामस्वरूप दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

ये भी देखें : अगर पाकिस्तान आतंकवादियों से नहीं निपटता है तो घर में घुसकर करेंगे कार्रवाई: ईरान

पुलिस ने कहा कि विवाद को शांत कराने मौके पर पहुंचे पुलिस दल को भी विरोध का सामना करना पड़ा। क्रुद्ध लोगों ने पुलिस पर पथराव प्रारंभ कर दिया तथा एक बज्रवाहन को आग के हवाले कर दिया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और अश्रु गैस के गोले दागे।

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इसी बीच पुलिस ने भीड़ पर गोली चला दी। गोली लगने से एक महादलित युवक विजय राम (21) की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा रहे हैं।जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है तथा क्षेत्र में तनाव है, परंतु स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की समीक्षा की जा रही है।

Tags:    

Similar News