Jammu & Kashmir: पुंछ और राजौरी जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद, आतंकियों ने किया था बड़ा हमला

Jammu & Kashmir: संवेदनशील हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।;

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-12-23 07:39 IST

Jammu & Kashmir  (photo: social media)

Jammu & Kashmir: आतंकवादियों ने गुरूवार को जम्मू कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। पुंछ और राजौरी जिले के बीच स्थित डेरी की गली में दहशतगर्दों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि दो की हालत गंभीर है। संवेदनशील हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। राजौरी और पुंछ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

गुरूवार को हुआ आतंकी हमला हाल-फिलहाल में कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए सबसे भयानक हमलों में से एक है। जिसमें अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल किया गया है। हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम का सर्च ऑपरेशन इलाके में जारी है। हमले को अंजाम देकर फरार होने वाले आतंकियों की तलाश हो रही है। आतंकी अपने साथ सेना के कुछ हथियार लेकर भी भागे हैं।

अमेरिकी हथियार से हमले को दिया गया अंजाम

सुरक्षा एजेंसियां हमले की तफ्तीश में जुट गई हैं। हेलीकॉप्टर की मदद से भी आतंकियों को खोजा जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चला है कि हमले को चार आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया है। डेरा की गली और बुफलियाज के एक अंधे मोड़ पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सबकुछ इतना अचानक हुआ कि जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

आतंकियों ने काफिले पर अमेरिकी एम-4 असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं। उनकी मंशा ये थी कि सेना के बुलेट प्रुफ वाहनों को भी ये भेद सके ताकि ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। अमेरिकी एम-4 असॉल्ट राइफल यूएस आर्मी अफगानिस्तान में करती थी। 2021 में अमेरिका लौटते समय इसके जखीरे को उन्होंने अफगानिस्तान में छोड़ दिया था। वहां से यह पाकिस्तानी हैंडलरों के पास आई। अब ये कश्मीर में सक्रिय दहशतगर्दों के हाथ आ चुकी है।

पांच जवान हुए थे शहीद

गुरूवार को हुए हमले में पांच जवान शहीद हुए थे। शहीदों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है। पांचवें शहीद सैनिक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सेना ने शुक्रवार को तीन आम लोगों के शव भी बरामद किए हैं। ये तीन उन 8 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें गुरूवार के हमले के बाद पूछताछ के लिए उठाया गया था। माना जा रहा है कि आतंकियों ने इनकी हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News