Post Office: पोस्ट आफिस की इस स्कीम से पैसा होगा डबल, जाने कितना लगेगा समय

Post Office: यदि अगर आप भी अपना पैसा डबल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट आफिस की 'टाइम डिपोजिट स्कीम' से 10 सालों में आसानी से अपना पैसा डबल कर सकते हैं।

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-11-12 16:56 IST

Post Office (Pic: Social Media)

Post Office: पोस्ट आफिस की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चलाई जाती है, जिसके जरिये आप आसानी से अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं। अगर आप भी अपना पैसा डबल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पोस्ट आफिस की 'टाइम डिपोजिट स्कीम' (Time Deposit Scheme) से 10 सालों में आसानी से अपना पैसा डबल कर सकते हैं। बैंक की तरह से पोस्ट आफिस में भी निवेश के लिहाज से बहुत सी स्कीम चलाई जाती हैं। पोस्ट आफिस की स्कीम को बेहतर रिटर्न देने वाला माना जाता है। इसी कारण से बैंक में निवेश करने के बजाय लोग पोस्ट आफिस में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी बिना रिस्क के पैसा डबल करना चाहते हैं तो आपको भी पोस्ट आफिस की टाइम डिपाजिट स्कीम में निवेश करना चाहिये।

टाइम डिपाजिट पोस्ट आफिस की फिक्सड डिपाजिट स्कीम है। इसमें आपको कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलता है। कंपाउंडिंग ब्याज के कारण पोस्ट आफिस की इस स्कीम के कारण आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिये आपको लंबे समय के लिये पैसा जमा करना पड़ेगा।

कैसे डबल होगा पैसा

यदि अगर आपने पोस्ट आफिस में टाइम डिपाजिट स्कीम में 5 साल के 5 लाख रूपये निवेश करते हैं तो 6.7 फीसदी के कंपाउंडिंग ब्याज की दर से पांच साल में 6,97,033 रुपये हो जायेंगे। यही पैसा अगले पांच साल बाद 6.7 फीसदी कंपाफंडिंग ब्याज की दर से 9,71,711 रुपये हो जायेगा।

पोस्ट आफिस में पैसा फिक्स करते समय इन बातों का रखें ध्यान

टाइम डिपाजिट अकाउंट कम से कम 1000 रुपये में खोला जा सकता है, जिसमें सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट खोलने की सुविधा होती है। अगर 10 साल से उम्र ज्यादा है तो नाबालिग के नाम से भी अकाउंट खुल जाता है। बालिग होने तक अकाउंट की देख रेख अभिभावक को करनी होती है।   

Tags:    

Similar News