प्रफुल्ल पटेल- कांग्रेस-NCP गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजे अलग होते

Update: 2017-12-18 07:07 GMT
प्रफुल्ल पटेल बोले- कांग्रेस-NCP गठबंधन होता तो गुजरात के नतीजे अलग होते

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार (18 दिसंबर) को कहा, कि 'यदि कांग्रेस का राकांपा से गठबंधन हुआ होता, तो गुजरात नतीजे अलग होते।' पटेल ने संसद के बाहर मीडिया से कहा, 'अगर उन्होंने (कांग्रेस) राकांपा के साथ गठबंधन किया होता, तो वह लाभप्रद हो सकता था और तस्वीर कुछ अलग हो सकती थी।'

राकांपा नेता ने कहा, कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस की कमजोर पकड़ भी उसकी नाकामी का कारण बनी है। उन्होंने कहा,'बीजेपी की मौजूदगी सभी ग्रामीण इलाकों में है, जबकि कांग्रेस के मामले में ऐसा नहीं है। इस तरह वे जीत हासिल नहीं कर पा सकेंगे।' प्रफुल्ल पटेल का ये बयान गुजरात चुनाव परिणाम के मद्देनजर आया है।

राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सोमवार को हो रही मतगणना में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले उसकी स्थिति सुधरी है।

 

आईएएनएस

Tags:    

Similar News