हड़ताल के बीच मणिपुर पहुंचे राष्ट्रपति, संगाई महोत्सव में करेंगे शिरकत

Update:2017-11-21 17:05 IST
हड़ताल के बीच मणिपुर पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद,

इंफाल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार (21 नवंबर) को यहां विद्रोही संगठनों के बंद के बीच पहुंचे। बंद के कारण पूरे मणिपुर में जीवन अस्त-व्यस्त रहा। स्कूल, सरकारी दफ्तर और बाजार बंद रहे। सड़क पर वाहन काफी कम संख्या में नजर आए। हालांकि, उड़ानों का संचालन सामान्य रहा।

बता दें, कि मणिपुर के छह प्रमुख विद्रोही समूहों की शीर्ष इकाई, समन्वय समिति ने राष्ट्रपति कोविंद के राज्य की यात्रा के विरोध में 26 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था।

संगाई महोत्सव के लिए आए

इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, 'राष्ट्रपति कोविंद, पूर्वोत्तर राज्य के तीन मुख्यमंत्री, देश और विदेश के निवेशक और व्यापारी मणिपुर में संगाई महोत्सव के लिए आ रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैंने विद्रोहियों से अपील की थी, कि वह अपनी आम हड़ताल को सार्वजनकि हित के लिए वापस लें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।'

आईएएनएस

Tags:    

Similar News