नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा। इनमे प्रियंका चोपड़ा, रजनीकांत, सानिया मिर्जा और मीडिया दिग्गज और रामोजी ग्रुप के मुखिया रामोजी राव का नाम शामिल है। प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इन हस्तियों को पद्म पुरस्कार सौंपें।
किसको मिला पद्म विभूषण सम्मान
-रामोजी राव
--रजनीकांत
किसको मिला पद्म विभूषण
-गायक उदित नारायण
-सानिया मिर्जा
-स्वामी दयानंद सरस्वती (मरणोपरांत)
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया।
आपको बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए 56 हस्तियों के नामों की घोषणा की गई थी जिसमें से ज्यादातर लोगों को पिछले दिनों पुरस्कार दे दिया गया था।इसमें बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन, अनुपम खेर, यामिनी कृष्णमूर्ति, निर्देशक मधुर भंडारकर और एसएस राजमौली जैसे सितारें शामिल थे।