दिन बहुरे: 30 साल बाद फिर छप रहे 1 रुपए के नोट, अब तक 10 लाख छपे

Update: 2016-11-18 12:42 GMT

नासिक: पीएम मोदी की घोषणा के बाद 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट बंद करने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) इन दिनों नए नोट छाप रही है। आरबीआई 500 रुपए के नए नोटों को ज्यादा से ज्यादा छापने की बजाय 10, 20, 50 और 1 रुपए के छोटे नोटों की छपाई को ज्यादा महत्त्व दे रहा है।

यही नहीं केंद्रीय बैंक ने नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस को 1 रुपए के नोट छापने का भी आदेश दिया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है।

30 साल बाद फिर हो रही छपाई

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नासिक रोड स्थित प्रेस ने करीब 30 साल पहले 1 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। लेकिन सरकार की ओर से 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर करने के बाद एक बार फिर इसकी छपाई शुरू कर दी गई है।

नोट पर अलग इंक का प्रयोग

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह यहां नासिक के इस प्रेस में 1, 10, 20, 50 और 500 रुपए के करीब 5 करोड़ नोट छापे गए थे। इसके अलावा 16 नवंबर को 100 रुपए के 1.90 करोड़ नोट प्रिंट किए गए। पिछले सप्ताह 5 करोड़ नोट छापे गए थे, उनमें से 10 लाख नोट 1 रुपए के थे। इन्हें अलग-अलग बैंकों को भेजा जा चुका है। इन नोटों को छापने के लिए सामान्य इंक से अलग स्याही मध्य प्रदेश के देवास से मंगाई गई है।

Tags:    

Similar News