PM Narendra Modi Birthday: मोदी को भेजें जन्मदिन की शुभकामनाएं और जीतें बंपर पुरस्कार
PM Modi Birthday Messages: पीएम नरेंद्र मोदी को आप कविता, स्लोगन, नारा, चित्र, फोटो आदि किसी भी रचनात्मक तरीके से जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ शुभकामना संदेशों को पुरस्कृत किया जाएगा।;
Prime Minister Narendra Modi Birthday Wish Messages
PM Modi Birthday Messages: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. इस अवसर पर न्यूज़ट्रैक अपने व्यूअर्स को पीएम मोदी को बधाइयां और शुभकामनाएं देने के लिए आमंत्रित करता है. आप शुभकामनाएं रचनात्मक तरीके से दे सकते हैं. जैसे कि कविता, स्लोगन, नारा, चित्र, फोटो आदि किसी भी रचनात्मक तरीके से. सर्वश्रेष्ठ शुभकामना संदेशों को पुरस्कृत किया जाएगा.
प्रथम पुरस्कार- 5100 रुपए.
दो द्वितीय पुरस्कार- 2100 रुपए प्रत्येक को.
तीन तृतीय पुरस्कार- 1100 रुपए प्रत्येक को.
आप अपनी शुभकामनाएं 17 सितंबर की रात 12 बजे तक भेज सकते हैं.
परिणाम 18 सितंबर को शाम 6 बजे घोषित किए जाएंगे.
इन माध्यमों से आप अपने संदेश भेज सकते हैं-
1- वाट्स ऐप न.- 7706057591
2- ईमेल- info@newstrack.com
3- ट्विटर - @newstrackmedia
4- फेसबुक - Newstrack
संदेश के साथ अपना नाम, पता और फोन नंबर अवश्य लिखें.....