Priyanka Gandhi: प्रियंका ने PM मोदी पर किया पलटवार, कहा-राहुल को गाली दो, गोली मारो या चाकू, वे सच के साथ खड़े रहेंगे
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर मेरे परिवार को इन लोगों ने जो गालियां दी हैं, उनकी लिस्ट बनाएं तो किताब पर किताब छपवा लेंगे।
Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी को मेरे भाई से सीखना चाहिए। मेरा भाई कहता है कि मैं देश के लिए गाली क्या, गोली भी खाने को तैयार हूं। प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम लिस्ट बनवाते हैं कि उन्हें 91 बार गालियां दी गईं। इन लोगों ने मेरे परिवार को जितनी गालियां दीं, इसकी लिस्ट बनवाएं तो पूरी किताब छपवानी पड़ेगी।
ये बातें प्रियंका गांधी ने रविवार को कर्नाटक के जमखंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कुडाची में रोड शो भी किया। प्रियंका ने कहा कि मेरे भाई को गाली दो, गोली मारो या चाकू से हमला करो। वे सच के साथ खड़े रहेंगे। बतादें कि कर्नाटक में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती।
प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जनता की समस्याओं की लिस्ट नहीं बनवाते। प्रियंका ने कहा कि किसी ने प्रधानमंत्री जी के ऑफिस में बैठकर एक लिस्ट बनाई है। वो लिस्ट जनता या किसानों की समस्याओं की नहीं है। इस लिस्ट में ये जानकारी है कि मोदी जी को किसने और कितनी बार गाली दी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को दी गई गालियां एक पेज में आ रही हैं। अगर मेरे परिवार को इन लोगों ने जो गालियां दी हैं, उनकी लिस्ट बनाएं तो किताब पर किताब छपवा लेंगे।
कुडाची में किया रोड शो-
प्रियंका गांधी ने कुडाची में रोड शो कर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। प्रियंका ने कहा कि मैंने पहला ऐसा पीएम देखा है, जो जनता के सामने आकर रोता है कि मुझे गाली दे रहे हैं। पीएम जनता का दुख सुनने के बजाय अपना दुखड़ा उनको सुनाते हैं। मोदी जी को हिम्मत रखनी चाहिए। ये सार्वजनिक जीवन है। सब सहना पड़ता है, हिम्मत रखनी पड़ती है, आगे बढ़ना पड़ता है। अगर आप लोगों की बात सुनेंगे तो बेहतर होगा। प्रियंका गांधी ने रोड शो में जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
महिलाओं को मिलेंगे 15 हजार-
प्रियंका गांधी ने खानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की सैलरी 15 हजार, मिनी आंगनबाड़ी की सैलरी 10 हजार और आशा कर्मचारियों की सैलरी 8 हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 3 लाख और मिनी आंगनबाड़ी से रिटायरमेंट के बाद 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
चुनाव से पहले कांग्रेस के 5 बड़े वादे-
-गृह ज्योति- प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट फ्री बिजली
-गृह लक्ष्मी- प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रुपए
-युवा निधि- प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रुपए और डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रुपए
-अन्न भाग्य- प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर महीने 10 किलो फ्री चावल
कर्नाटक की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा