CAAहिंसा: प्रशासन से बचकर मरने वालों के घर पहुंचा प्रियंका का खत, लिखी-ये बात

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा में मारे गए परिवारों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र लिखकर हर कदम पर साथ देने की बात कही है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और पीएल पुनिया अपनी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का पैगाम लेकर फिरोजाबाद में पीड़ित परिवार के घर पहुंचाया।

Update:2020-01-04 11:24 IST

नई दिल्ली: नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा में मारे गए परिवारों को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र लिखकर हर कदम पर साथ देने की बात कही है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और पीएल पुनिया अपनी पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का पैगाम लेकर फिरोजाबाद में पीड़ित परिवार के घर पहुंचाया।

यह पढ़ें...गरमाया सावरकर विवाद: चक्रपाणि ने राहुल को कहा ऐसा शब्द, होगा अब और बवाल

 

उन्होंने मृतक के परिवार से गोपनीय मुलाकात की और प्रियंका गांधी का लिखा पत्र मृतकों के परिजनों को दिया। इसकी खबर जिला प्रशासन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष को भी इसकी खबर नहीं लगी । ये भी खबर है कि फिरोजाबाद दंगे में मरे 6 लोगों के परिजनों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी के आने का कार्यक्रम बन सकता है। इसी को लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की ।

बता दें कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल हुआ था। एक दर्जन सरकारी और प्राइवेट वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था। नालबंद इलाके की पुलिस चौकी में भी आग लगा दी थी। साथ ही पुलिस पर भी जमकर पथराव किया गया था। पुलिस ने जवाबी कार्यवाई करते हुए फायरिंग की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर शहर में लगातार तनाव बना हुआ था और विभिन्न मंचों से शांति की अपीलें की जा रहीं थी।

यह पढ़ें...राजस्थान से फिर आई दिल को दहला देने वाली खबर, जानें 10 बच्चों की कैसे हुई मौत

 

20 दिसंबर को फिरोजाबाद में हुए बबाल में 6 लोगों की मौत हुई थी । प्रशासन ने अभी तक 49 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें से 29 नामजद, 2500 अज्ञात हैं । 14 को जेल भेजा जा चुका है । शहर में दंगे में आरोपी 200 फोटो जारी किए गए हैं । जिला प्रशासन अभी किसी बड़े नेता को फिरोजाबाद आने नहीं दे रहा है। इस लिए ये नेता चोरी छुपे आए और प्रियंका गांधी का संदेश देकर चले गए। इन दोनों नेताओं ने पुलिस को भी अपने आने की सूचना नहीं दी थ। इन दोनों नेताओं के साथ अलीगढ़ से पूर्व एमएलसी विवेक बंसल भी साथ थे।

Tags:    

Similar News