पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी रथ खींचने की सालाना रस्म में शामिल हुईं
पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी गुरुवार को यहां के निकट एक गांव में तिरुकामीश्वरर मंदिर में पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचने की सालाना रस्म में शामिल हुईं।
पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी गुरुवार को यहां के निकट एक गांव में तिरुकामीश्वरर मंदिर में पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचने की सालाना रस्म में शामिल हुईं।
यह उत्सव 12वीं सदी के विल्लानूर में बने मंदिर में मनाया जाता है। बेदी ने मंत्रोच्चार के बीच रथ खींचा।
�
यह भी पढ़ें.....अनुपम खेर, ईशा गुप्ता की फिल्म ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ की रिलीज आगे बढ़ी
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मंत्री ए नमस्ससिवायम और एम कंडासामी के अलावा नवनिर्वाचित सांसद वे वैत्तिलिंगम और विधायकों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया।
इस मंदिर की परंपरा है कि जो राज्य का प्रमुख होता है वह रथ को खींचता हैं।
(भाषा)