पुलवामा हमला: भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर जाहिर किया गुस्सा
पुलवामा आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहिल महमूद को तलब किया और अपना गुस्सा जाहिर किया है। गुरुवार को हुए हमले के बाद पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।;
नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहिल महमूद को तलब किया और अपना गुस्सा जाहिर किया है। गुरुवार को हुए हमले के बाद पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। जैश ने दो साल पहले उरी और उससे पहले पठानकोट हमले को अंजाम दिया था।
ये भी देखें :जवानों की शहादत के बाद गरजे पीएम मोदी, कहा आतंकियों को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी
वहीं अपने 38 जवानों की शहादत पर सीआरपीएफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, ‘हम भूलेंगे नहीं, हम बख्शेंगे नहीं: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को हम सलाम करते हैं और उनके परिवार वालों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।
ये भी देखें :पुडुचेरी सीएम का बयान, हम जवानों को खो रहे; मोदी के पास 56 इंची सीना नहीं
सुरक्षाबलों के साथ ही मोदी सरकार ने भी आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आतंकियों ने सबसे बड़ी गलती कर दी है, उन्हें इस गलती की सजा भुगतनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने सुरक्षाबलों को खुली छूट दी है।