पुलवामा का बदला- पाकिस्तान से छीना MFN दर्जा, PM मोदी ने सुरक्षाबलों को दी पूरी छूट

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा और गम चरम पर है। सभी इसका बदला चाहते हैं। केंद्र सरकार भी आतंकियों को जवाब देने का मन बना चुकी है।इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई।

Update:2019-02-15 10:11 IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में गुस्सा और गम चरम पर है। सभी इसका बदला चाहते हैं। केंद्र सरकार भी आतंकियों को जवाब देने का मन बना चुकी है।इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई। इसके अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी आज श्रीनगर दौरे पर जाएंगे। दिल्ली में इस समय सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया को संबोधित किया।

अरुण जेटली ने कहा कि सीसीएस ने पुलवामा हमले की समीक्षा की और इसपर चर्चा की, बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। उन्होंने कहा कि जिन जवानों ने शहादत दी है उनपर देश को गर्व है।

ये भी देखें : पुलवामा आतंकी घटना में शहीद हुए रमेश, मातम में डूबा वाराणसी

विदेश मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए सभी संभावित कदम उठाएगा। बैठक में हुए सभी फैसलों को बाहर नहीं बताया जा सकता है। अरुण जेटली ने ऐलान किया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को दिया हुआ मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है। पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की तैयारी की जा रही है। भारत सरकार की ओर से शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी और पुलवामा हमले पर चर्चा की जाएगी। सर्वदलीय बैठक की अगुवाई गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

ये भी देखें : अब माकूल जवाब देने में देर नहीं हो, बहुत लंबा हो गया फिदायीन हमलों का इतिहास

 

Tags:    

Similar News