इसके जवाब में भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, तो साथ ही कुछ लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं। भारत ने सड़क निर्माण को भी नहीं रोका है और काम लगातार जारी है। बीते दिनों खबर थी कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान भारतीय बॉर्डर के पास लगातार उड़ान भर रहे हैं और चीन विमानों की संख्या बढ़ा रहा है। चीन की हर चाल पर भारतीय सेना और एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी माना है कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं। पोम्पियो ने कहा कि चीनी सेना भारत के सीमा की ओर बढ़ गई है। माइक पोम्पियो ने कहा है कि भारत-चीन की स्थिति को लेकर बात की।
यह भी पढ़ें…भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश, हमले का बनाया ये खतरनाक प्लान