अविश्वास प्रस्ताव : भाषण खत्म कर पीएम मोदी को राहुल ने दी 'जादू की झप्पी'
नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और उसके बाद उन्होंने जो किया वो सबके लिए हैरतअंगेज था। दरअसल भाषण समाप्त करने के बाद राहुल पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर गए और उन्होंने पीएम को जोर की झप्पी दे डाली।
ये भी देखें : मानसून सत्र : ‘अविश्वास प्रस्ताव’ से जुड़े सभी सवालों के जवाब सिर्फ यहां
ये भी देखें : जिस दल का संसद में एक सदस्य भी नहीं, वही कर रहा अविश्वास प्रस्ताव की बात
ये भी देखें : जानिए दुनिया में पहली बार किस देश में लाया गया ‘अविश्वास प्रस्ताव’ और क्यों
ये भी देखें :अविश्वास प्रस्ताव : राहुल गांधी की फिसली जुबान, जोर-जोर से हंस पड़े PM
सारे हिसाब बराबर किए राहुल ने
कांग्रेस को आज इस चर्चा के लिए 38 मिनट दिए गए थे। इन 38 मिनट का राहुल गांधी ने भरपूर प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आप चाहे कितना भी गाली दे लो लेकिन मेरे अंदर आपके प्रति प्रेम है। यही कांग्रेस की भावना है। यह भावना आपके अंदर भी है और मैं आप सबके अंदर से इस भावना को निकालूंगा और आप सबको कांग्रेस में बदलूंगा।
राहुल ने कहा, "मेरे मन में आपके लिए नफरत या द्वेषपूर्ण भावनाएं रत्ती भर भी नहीं हैं। आप मुझसे नफरत करते हैं, मैं शायद आपके लिए 'पप्पू' हूं। लेकिन मैं आपसे प्यार करता हूं और आपका सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस हूं।"
इसके बाद जो हुआ उसकी उम्मीद बीजेपी तो क्या कांग्रेस के भी किसी नेता को नहीं होगी। अपना भाषण समाप्त कर राहुल तेजी से चलकर पीएम मोदी की सीट तक पहुंचे। उनसे हाथ मिलाया और उनको गले से लगाया। पीएम मोदी इस अप्रत्याशित मिलन से चौंके। लेकिन इसके बाद उन्होंने जाते हुए राहुल को रोका और उन्हें गले से लगाया।