राहुल की चेतावनी, कोरोना पर नहीं मानी मेरी बात, चीन पर भी नहीं सुन रही सरकार
राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर चीन को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि चीन को लेकर उनकी चेतावनी को बार-बार खारिज किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कोविड-19 और अर्थव्यवस्था को लेकर जो चेतावनी दी थी, वो सच हुई है।
नई दिल्ली राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर चीन को लेकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि चीन को लेकर उनकी चेतावनी को बार-बार खारिज किया जा रहा है, जबकि उन्होंने कोविड-19 और अर्थव्यवस्था को लेकर जो चेतावनी दी थी, वो सच हुई है।
�
यह पढ़ें...69000 शिक्षक भर्ती मामला: अब इस दिन होगी सुनवाई, इसलिए कोर्ट ने टाला
�
लेकिन चीन के मामले में भी सरकार अनसुना कर रही है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार से लद्दाख में चीन की मौजूदगी पर लगातार सवाल कर रही है। शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ' उन्होंने कोवि़ड-19 और अर्थवयवस्था पर चेतावनी दी थी, जिसे उन्होंने बकवास बता दिया, लेकिन फिर वही मुसीबत आई। मैं उन्हें चीन पर भी चेतावनी दे रहा हूं। वो फिर इसे बकवास बता रहे हैं।'
�
�
राहुल गांधी ने इससे पहले गुरुवार को वीडियो सीरीज 'सत्य का सफर: राहुल गांधी के साथ' के जरिए सरकार को निशाने पर लिया। इस सीरीज की तीसरी कड़ी गुरुवार को जारी की गई। राहुल गांधी ने वीडियो में चीन से निपटने के बारे में बताया। राहुल ने कहा कि अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे।
�
�
यह पढ़ें...राम मंदिर निर्माण पर नई खुशखबरी, आया ये बड़ा फैसला…
�
उन्होंने कहा कि आप उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच में किया जा सकता है, लेकिन अगर चीन ने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर ये गड़बड़ है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहली बात यह है कि आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की कथित घुसपैठ को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर लगातार स्पष्टीकरण मांग रही है। पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार इलाके में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर साफ-साफ तथ्य नहीं बता रही है। खासकर, 15 जून को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के जान देने के बाद यह मुद्दा काफी गरमाया था।