Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा-अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल गांधी राजस्थान के जालौर में अपने चुनावी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे। इसी बीच जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।;

Update:2023-11-21 16:24 IST

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा-अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया: Photo- Social Media

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल गांधी राजस्थान के जालौर में अपने चुनावी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे। इसी बीच जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के जालोर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इस दौरान वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का भी जिक्र किया। राहुल ने कहा, अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया।

ये भी पढ़ें: Indian Cricketers: भारत हारा विश्व कप...लेकिन खिलाड़ियों की बढ़ गई एंडोर्समेंट फीस, शमी की बढ़ी ब्रांड वैल्यू

दरअसल बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा में पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साध रहे थे कि इसी दौरान जनसभा में कुछ लोग पनौती पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने कहा, अच्छा भला वहां हमारे लड़के वहां वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे, लेकिन जनता जानती है। इसके बाद राहुल गांधी फिर से पीएम मोदी का जिक्र कर निशाना साधने लगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम मोदी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच देखते हुए: Photo- Social Media

मोदी की वजह से हम हार गए- अजय राय

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठीकरा पीएम मोदी के सिर ही फोड़ दिया। उन्होंने कहा, मोदी को देखकर खिलाड़ी तनाव में आ गए। मोदी को फाइनल मैच में नहीं जाना चाहिए था। मोदी के वजह से हम हार गए। क्योंकि खिलाड़ी दबाव में आ गए थे। वही हार का कारण था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इतना ही मनोबल बढ़ाना था तो वल्र्ड कप से पहले मिल लेते उस दिन फाइनल में नहीं जाना चाहिए था।

बता दें कि क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला गया था। इस मैच को देखने पीएम मोदी भी गए थे। मैच में भारत हार गया था। मैच समाप्त होने के बाद पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों से मिले और उनका मनोबल बढ़ाया था। इस दौरान पीएम ने मोहम्मद शामी को लगे भी लगाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Tags:    

Similar News