यूपी में कर्जमाफी पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा- किसान वही, कदम नया, दिशा सही
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी में किसानों की कर्जमाफी पर ट्वीट करके योगी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि यूपी के किसानों को दी गई सीमित राहत सही दिशा में उठाया गया कदम है। कांग्रेस ने हमेशा से कर्ज में डूबे किसानों की कर्जमाफी का समर्थन किया है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 4 मार्च, मंगलवार को अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए उनके एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया।
यह भी पढ़ें...योगी सरकार ने लाए किसानों के ‘अच्छे दिन’, PM मोदी के कर्ज माफी का वादा पूरा किया
राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा कि वो खुश हैं कि बीजेपी ऐसा करने पर मजबूर हुई, लेकिन देशभर के पीड़ित किसानों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करना चाहिए। राज्यों के नाम पर किसानों के साथ भेदभाव करना ठीक नहीं है।
ये कर्जमाफी ऊंट के मुंह में जीरा
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कदम अच्छा है, पर अर्धसत्य है. ऊंट के मुंह में जीरा, नहीं हुआ वादा पूरा। हर कर्जदार किसान के हिस्से सिर्फ 16000 रुपए आए हैं। सरकार कैसे लाख रुपए का दावा कर रही है। अधूरे मन से किया गया फैसला है। पंजाब में हमारी अमरिंदर सरकार करके दिखाएगी ऋण माफी।
अखिलेश ने कर्जमाफी को बताया धोखा
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने इस फैसले को प्रदेश की जनता के साथ धोखा बताया है।