Rajasthan IAS Transfer: एक साथ 108 IAS के तबादले, टीना डाबी सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 108 आईएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात कर्मिक विभाग ने इसकी सूची जारी कि है।

Update:2024-09-06 08:55 IST

Rajasthan IAS Transfer (Pic: Social Media)

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक साथ 108 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही 20 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। कर्मिक विभाग ने इसे लेकर जानकारी साझा की है। इसके मुताबिक राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों के डीएम बदल गए हैं। इस सूची में चर्चित आईएस अधिकारी टीना डाबी भी शामिल हैं। बता दें कि लंबे समय से राजस्थान सरकार में तबादला नहीं हुआ था। अभी भी गहलोत सरकार में लगाए गए होम सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी को बदला नहीं गया है।

इन जिलों के बदले कलेक्टर

कार्मिक विभाग ने तबादले को लेकर देर रात सूची जारी की। इसके अनुसार कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। जितेंद्र कुमार सोनी को जयपुर, हरीमोहन मीणा को डीग, अर्तिका शुक्ला को अलवर, डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर, रामावतार मीणा को झुंझुनूं, शुभम चौधरी को राजसंमद, किशोर कुमार को खैरधल-तिजारा, लोकबंधु को अजमेर, टीना डाबी को बाड़मेर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर ट्रांसफर कर दिया गया है।

राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

टी रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खाद्य पेट्रोलियम विभाग जयपुर, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं भगत मामलात विभाग जयपुर, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी को अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव सहकारिता विभाग जयपुर का पदभार सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News