पायलट के विधायक फंसे! राजस्थान SOG पहुंची मानेसर रिजॉर्ट, नहीं मिली एंट्री

राजस्थान का सियासी ड्रामा अब राज्य की सीमा पार कर हरियाणा तक पहुँच गया है। राजस्थान पुलिस की एक एसओजी टीम हरियाणा के मानेसर में स्थित रिजॉर्ट में पहुंची है।;

Update:2020-07-17 19:23 IST

गुड़गांव: राजस्थान का सियासी ड्रामा अब राज्य की सीमा पार कर हरियाणा तक पहुँच गया है। दरअसल, हॉर्स ट्रेडिंग का कथित ऑडियो जारी होने के बाद राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने गहलोत सरकार और कांग्रेस की मांग पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इसी कड़ी में राजस्थान पुलिस की एक एसओजी टीम हरियाणा के मानेसर में स्थित रिजॉर्ट में पहुंची है। इस रिजॉर्ट में सचिन पायलट खेमे के विधायक ठहरे हुए हैं।

राजस्थान SOG की टीम पहुंची मानेसर के रिजॉर्ट

राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकार गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। इसी से जुड़े दो ऑडियो क्लिप भी जारी किये। इन क्लिप में कांग्रेस के दो बाग़ी विधायकों के साथ भाजपा के केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा नेता संजय जैन के बीच बातचीत रिकॉर्ड की गयी।

ये भी पढ़ेंः जानिए आखिर क्या है ‘हार्स ट्रेडिंग’, राजनीति में खूब होती है चर्चा

होटल में ठहरे हैं कांग्रेस के बागी विधायक

मामले में राजस्थान पुलिस ने दो कांग्रेस विधायकों, जिन्हे अब पार्टी से निलंबित कर दिया गया हैं, एक भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी में केस दर्ज कराया है। इसी कड़ी में जिन दो कांग्रेस के बाग़ी विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हैं, उनकी तलाश में एसओजी टीम मानेसर तक पहुँच गयीं। ये दोनों यहां के रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस को झटका: पायलट को हाईकोर्ट ने दी राहत, नोटिस पर लगाई रोक

हॉर्स ट्रेडिंग केस में होगी पूछताछ

सचिन पायलट के खेमे के विधायक पहले आईटीसी रिजॉर्ट में ठहरे थे, बाद में उन्हें कंट्री क्लब रिजॉर्ट शिफ्ट कर दिया गया। इस रिजॉर्ट के बाहर पुलिस तैनात की गयी है। एसओजी की टीम को रिजॉर्ट में एंट्री से रोक दिया गया।

रिजॉर्ट के बाहर SOG टीम रोका

वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान जारी हुआ, जिसमें उन्होंने कहा कि होटल निजी हैं, कोई भी आकर यहां रूक सकता है हलांकि रिजॉर्ट के बाहर पुलिस का पहरा अलग संकेत दे रहा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News