पायलट पर भाजपा का बड़ा बयान, न न्योता देंगे, न ही अभी कोई दांव चलेंगे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि ये कांग्रेस का अंदरुनी झगड़ा है और इसमें बीजेपी कहीं नहीं है। सचिन पायलट को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हम किसी को न्योता देने नहीं जा रहे हैं अगर कोई आता है तो उसका स्वागत है।;
जयपुर: राजस्थान की राजनीति में अभी सस्पेंस बरक़रार है। अब इस मुदेदे पर बीजेपी भी खुलकर सामने आ गई है। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि अशोक गहलोत की सरकार अभी जुगाड़ पर चल रही है। पूनिया ने यह भी कहा कि गहलोत किसी तरह से बहुमत साबित करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने बहुमत खो दिया है। अगर सचिन पायलट के साथ गए विधायक इस्तीफा दे देते हैं तो यह सरकार गिर जाएगी।
बीजेपी रखेगी पूरे घटनाक्रम पर नजर
सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में अविश्वास प्रस्ताव पेश नहीं करेगी। फिलहाल बीजेपी नेतृत्व ने तय किया है कि पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जाएगी और आगे के डेवेलपमेंट के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर है कि 22 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो सकता है।
ये भी देखें: बड़ी खबरः मोदी नहीं आएंगे अयोध्या, अब यहां हो सकता है राम मंदिर भूमि पूजन
अगर कोई आता है तो उसका स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि ये कांग्रेस का अंदरुनी झगड़ा है और इसमें बीजेपी कहीं नहीं है। सचिन पायलट को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि हम किसी को न्योता देने नहीं जा रहे हैं अगर कोई आता है तो उसका स्वागत है।
आखिर क्यों खामोश है वसुंधरा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे के साथ किसी भी तरह की मीटिंग से इनकार करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे इस पूरे मामले में क्यों खामोश हैं यह वही बता सकती हैं। बता दें कि राजस्थान के घटनाक्रम पर शनिवार को वसुंधरा राजे ने पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। राजस्थान में सियासी उठापटक के लिए बीजेपी आलाकमान ने सतीश पूनिया को दिल्ली तलब किया है।
ये भी देखें: आफत की बारिशः इन जिलों को मिली चेतावनी, सैकड़ों गांव डूब गए ताजा बाढ़ में