कई नेताओं की टेंशन दूर, रजनीकांत नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान किया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, उनका लक्ष्य सिर्फ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। रजनी मक्कल मंद्रम के 32 जिला सचिवों से मिलने के बाद उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनावों में किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे।

Update:2019-02-17 15:05 IST

चेन्नई : सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐलान किया है कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, उनका लक्ष्य सिर्फ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव है। रजनी मक्कल मंद्रम के 32 जिला सचिवों से मिलने के बाद उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनावों में किसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, कोई भी दल उनके झंडे 'रजनी मक्कल मंदरम' या उनके फैन क्लब का वोट के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता।

ये भी देखें : करोल बाग हादसा: होटल अर्पित पैलेस का मालिक गिरफ्तार, 17 लोगों की हुई थी मौत

आपको बता दें, रजनीकांत ने अभी पूरी तरह से राजनीतिक पार्टी नहीं बनाई है। उन्होंने अपने फैन क्लब्स को रजनी मक्कल मंदरम को ही पार्टी में तब्दील कर दिया था। दक्षिण भारत में उनके बड़ी संख्या में फैंस हैं।

ये भी देखें :‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी’ गाना बजाने पर पाकिस्तान ने रद्द की स्कूल की मान्यता

Tags:    

Similar News