पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ: बोला जोरदार हमला, SCO की बैठक में साधा निशाना
SCO की बैठक के दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर जोरदार हमला बोला है। राजनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत स्पष्ट रूप से सभी रूपों में आतंकवाद और इसके समर्थकों की निंदा करता है।;
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के रूस दौरे पर हैं। रक्षामंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। SCO की बैठक के दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर जोरदार हमला बोला है। राजनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत स्पष्ट रूप से सभी रूपों में आतंकवाद और इसके समर्थकों की निंदा करता है।
यह भी पढ़ें: AK-203 से कांपे चीन-पाक: 600 गोलियां मिनटों में दागेगी, भारत हुआ मजबूत
खतरों से निपटने के लिए संस्थागत क्षमता बढ़ाने पर जोर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के बहाने पर पाकिस्तान पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक और गैर-पारंपरिक खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से संस्थागत क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि SCO द्वारा चरमपंथी प्रोपेगेंडा और डी रेडिकलाइजेशन को काउंटर करने के लिए आतंकवाद विरोधी तंत्र को स्वीकार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हिले बाहुबली विधायक: MLC पत्नी और बेटे की बढ़ी मुश्किलें, ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी
भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में लगा रहता है पाक
हालांकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहीं भी पाकिस्तान या चीन का नाम नहीं लिया, लेकिन जाहिर है कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश में लगा रहता है और उसकी नीतियों को चीन भी समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें: सुब्रमण्यम ने JEE/NEET परीक्षा पर कही बड़ी बात, जलियांवाला बाग से की तुलना
कई अधिकारियों से रक्षा मंत्री ने की मुलाकात
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी शुक्रवार सुबह मॉस्को में रूसी सशस्त्र बलों और संग्रहालय परिसर के मुख्य कैथेड्रल, 'मेमोरी रोड' का दौरा किया। अपनी यात्रा के तीसरे दिन राजनाथ सिंह ने कई अधिकारियों से मुलाकात भी की। रक्षा मंत्री ने इस दौरे की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा की हैं। बता दें कि वह शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं।
यह भी पढ़ें: खुलेंगे दरवाजे: लखनऊ मेट्रो संचालन होगा शुरू, कर्मचारीयों ने किया कोच को सैनिटाईज
यह भी पढ़ें: आतंकी हमले का पर्दाफाश: गिरफ्तार किए गए 5 आतंकी, जवानों पर किया था हमला
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।