नई दिल्ली: दिल्ली राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होगा। इन सीटों के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि मनोहर पर्रिकर ने उत्तर प्रदेश से अपनी राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उस सीट के लिए भी 16 जनवरी को उपचुनाव होगा। पर्रिकर ने गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद उच्च सदन से इस्तीफा दिया था। राज्यसभा में पर्रिकर का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 को समाप्त होना था।
यह भी पढ़ें...हार के बाद राहुल गांधी का गुजरात दौरा, करेंगे सोमनाथ मंदिर का भी दर्शन
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के राज्यसभा सदस्य हिशे लाचुंगपा का भी 23 फरवरी को कार्यकाल पूरा हो रहा है। इस सीट के लिए भी 16 जनवरी को चुनाव होगा। राज्यसभा में दिल्ली से वर्तमान में कांग्रेस के कर्ण सिंह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनका कार्यकाल 27 जनवरी को पूरा हो रहा है।
यह भी पढ़ें...इलाहाबाद उच्च न्यायालय-CM योगी के खिलाफ याचिका पर निर्णय सुरक्षित
आयोग ने कहा कि राज्यसभा की पांच सीटों तीन दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश एवं सिक्किम में एक-एक सीट के लिए 29 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। मतदान के साथ-साथ मतगणना भी 16 जनवरी होगी।