Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, BJP की 8 और सपा की 2 सीट पर जीत
UP Rajya Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।;
Rajya Sabha Polls 2024: राज्यसभा चुनावों के लिए पिछले कई दिनों से जारी सियासी गहमा-गहमी के बीच मंगलवार (27 फरवरी) को 3 राज्यों की कुल 15 सीटों पर वोटिंग हुई। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के सभी आठों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं, दो सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।
इसी तरह कर्नाटक के 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में 3 कांग्रेस जबकि 1 बीजेपी खाते में गई। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वहां 34-34 वोट से बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबर रहा। आख़िरकार पर्ची से आया फैसला बीजेपी के हक़ में गया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत के बाद कहा, 'आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं। सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं, उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।'
CM योगी ने दी जीत की बधाई
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी विजयी उम्मीदवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सामने आयी है। सीएम योगी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी।
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी उम्मीदवार।
बीजेपी दफ्तर में जश्न
लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी है। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं।
बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल
यूपी की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, इस जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं।
UP में किसे मिले कितने वोट :
- अमरपाल मौर्य को 38 वोट
- आलोक रंजन को 19 वोट
- जया बच्चन को 41 वोट
- तेजवीर सिंह को 38 वोट
- नवीन जैन को 38 वोट
- आरपीएन सिंह को 37 वोट
- रामजी लाल को 37 वोट
- साधना संघ को 38 वोट
- सुधांशु त्रिवेदी को 38 वोट
- संगीता बलवंत बिंद को 38 वोट
UP में बीजेपी के 8, सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत
यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीत गए हैं। वहीं, सपा के खाते में दो सीटें आई हैं। सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक वोट मिले हैं। क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला है। उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया है।
सपा एजेंट को दिखाया जा रहा एक-एक बैलट
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा है। दरअसल, सपा एजेंट ने गलत तरीके से इनवैलिड करने का आरोप लगाया है।
अखिलेश- सत्ता में जो हैं, उन्हें संविधान की मर्यादा की चिंता नहीं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिजल्ट आने से पूर्व दिए बयान में कहा, 'बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने यह पहले ही आशंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, संविधान के अच्छे होने के बावजूद सत्ता के दुरूपयोग और सत्ताधारी की नीयत से इसकी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग भी हो सकता है। आज जो सत्ता में है, उन्हें न संविधान की मर्यादा की चिंता है और ना ही लोकतंत्र को बचाए रखने का इरादा।'
अखिलेश- सत्ता में जो हैं, उन्हें संविधान की मर्यादा की चिंता नहीं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिजल्ट आने से पूर्व दिए बयान में कहा, 'बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने यह पहले ही आशंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, संविधान के अच्छे होने के बावजूद सत्ता के दुरूपयोग और सत्ताधारी की नीयत से इसकी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग भी हो सकता है। आज जो सत्ता में है, उन्हें न संविधान की मर्यादा की चिंता है और ना ही लोकतंत्र को बचाए रखने का इरादा।'
कर्नाटक का आया नतीजा
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस के तीन और बीजेपी के एक उम्मीदवार की जीत हुई है।