Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, BJP की 8 और सपा की 2 सीट पर जीत

UP Rajya Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Written By :  Jugul Kishor
Written By :  aman
Update: 2024-02-27 06:30 GMT

Rajya Sabha Election Live (Social Media)

Rajya Sabha Polls 2024: राज्यसभा चुनावों के लिए पिछले कई दिनों से जारी सियासी गहमा-गहमी के बीच मंगलवार (27 फरवरी) को 3 राज्यों की कुल 15 सीटों पर वोटिंग हुई। ये तीन राज्य हैं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक। राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी के सभी आठों प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। वहीं, दो सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहे।

इसी तरह कर्नाटक के 4 सीटों के लिए हुए चुनाव में 3 कांग्रेस जबकि 1 बीजेपी खाते में गई। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वहां 34-34 वोट से बीजेपी-कांग्रेस के बीच मुकाबला बराबर रहा। आख़िरकार पर्ची से आया फैसला बीजेपी के हक़ में गया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत के बाद कहा, 'आज हमारे सभी आठों प्रत्याशी जीते हैं। मैं सभी को बधाई देता हूं। सपा के भी दो प्रत्याशी जीते हैं, उन्हें भी मैं बधाई देता हूं।'

Live Updates
2024-02-27 16:54 GMT



CM योगी ने दी जीत की बधाई

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी विजयी उम्मीदवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर सामने आयी है। सीएम योगी ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी। 

2024-02-27 16:45 GMT



राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी उम्मीदवार। 

 


2024-02-27 16:21 GMT



बीजेपी दफ्तर में जश्न

लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय में जश्न की तैयारी है। थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं। 

2024-02-27 16:14 GMT

बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

यूपी की 10 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 8 और समाजवादी पार्टी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, इस जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं।

2024-02-27 16:00 GMT

UP में किसे मिले कितने वोट :

- अमरपाल मौर्य को 38 वोट

- आलोक रंजन को 19 वोट

- जया बच्चन को 41 वोट

- तेजवीर सिंह को 38 वोट

- नवीन जैन को 38 वोट

- आरपीएन सिंह को 37 वोट

- रामजी लाल को 37 वोट

- साधना संघ को 38 वोट

- सुधांशु त्रिवेदी को 38 वोट

- संगीता बलवंत बिंद को 38 वोट

2024-02-27 15:57 GMT

UP में बीजेपी के 8, सपा के 2 उम्मीदवारों की जीत

यूपी राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी के सभी 8 उम्मीदवार जीत गए हैं। वहीं, सपा के खाते में दो सीटें आई हैं। सपा उम्मीदवार जया बच्चन को सबसे अधिक वोट मिले हैं। क्रॉस वोटिंग का बीजेपी को स्पष्ट फायदा मिला है। उसका आठवां उम्मीदवार भी जीत गया है। 

2024-02-27 15:20 GMT

सपा एजेंट को दिखाया जा रहा एक-एक बैलट

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सपा एजेंट को एक-एक बैलट दिखाया जा रहा है। दरअसल, सपा एजेंट ने गलत तरीके से इनवैलिड करने का आरोप लगाया है।

2024-02-27 14:06 GMT

अखिलेश- सत्ता में जो हैं, उन्हें संविधान की मर्यादा की चिंता नहीं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिजल्ट आने से पूर्व दिए बयान में कहा, 'बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने यह पहले ही आशंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, संविधान के अच्छे होने के बावजूद सत्ता के दुरूपयोग और सत्ताधारी की नीयत से इसकी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग भी हो सकता है। आज जो सत्ता में है, उन्हें न संविधान की मर्यादा की चिंता है और ना ही लोकतंत्र को बचाए रखने का इरादा।'

2024-02-27 14:06 GMT

अखिलेश- सत्ता में जो हैं, उन्हें संविधान की मर्यादा की चिंता नहीं

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिजल्ट आने से पूर्व दिए बयान में कहा, 'बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से देश बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने यह पहले ही आशंका जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, संविधान के अच्छे होने के बावजूद सत्ता के दुरूपयोग और सत्ताधारी की नीयत से इसकी व्यवस्थाओं का दुरुपयोग भी हो सकता है। आज जो सत्ता में है, उन्हें न संविधान की मर्यादा की चिंता है और ना ही लोकतंत्र को बचाए रखने का इरादा।'

2024-02-27 13:17 GMT

कर्नाटक का आया नतीजा

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। कांग्रेस के तीन और बीजेपी के एक उम्मीदवार की जीत हुई है। 

Tags:    

Similar News