Rajya Sabha Election: यूपी में राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट जारी, BJP की 8 और सपा की 2 सीट पर जीत

Written By :  Jugul Kishor
Written By :  aman
Update:2024-02-27 12:00 IST
Live Updates - Page 2
2024-02-27 12:15 GMT

हिमाचल में भी क्रॉस वोटिंग

हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने दावा किया है कि, कांग्रेस के 2 से 3 विधायकों के क्रॉस वोटिंग की है। हालांकि, सही जानकारी परिणाम आने पर ही हो पाएगी।

2024-02-27 12:12 GMT

नतीजों के बाद बीजेपी दफ्तर में होगी प्रेस ब्रीफिंग !

राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय बीजेपी ऑफिस में प्रेस ब्रीफिंग हो सकती है। बीजेपी के राज्यसभा के प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी ऑफिस में जीत का जश्न मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। 

2024-02-27 11:58 GMT

हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह का दावा- कांग्रेस के 2-3 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की

2024-02-27 11:57 GMT

रिजल्ट से पहले डिंपल यादव की प्रतिक्रिया

रिजल्ट से पहले डिंपल यादव की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। थोड़ी देर में इस चुनावों के परिणाम आएंगे। इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा सांसद डिंपल यादव ने सोशल मेडी प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'जिन लोगों ने समाज को अनैतिकता का पाठ पढ़ाया है ऐसे लोग जिनके पास कोई मान मर्यादा और आदर्श नहीं हैं। वे लोग समय के चक्र का इंतजार करें और जनता के फैसले का इंतजार करें।'

2024-02-27 11:01 GMT

शाम 5 बजे के बाद आएंगे नतीजे

शाम 5 बजे के बाद आएंगे नतीजे

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है। शाम 5 बजे के बाद नतीजे आएंगे। 

2024-02-27 10:59 GMT

कुछ लोगों ने दलितों-पिछड़ों की पीठ में छुरा घोंपा- संग्राम यादव

कुछ लोगों ने दलितों-पिछड़ों की पीठ में छुरा घोंपा- संग्राम यादव

समाजवादी पार्टी के विधायक संग्राम यादव (Sangram Yadav) ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि जो लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दलितों और पिछड़ों के वोट से जीते थे, उनका विवेक कहां था? आज वे अंतरात्मा की बात कर रहे हैं। उन्होंने दलितों-पिछड़ों की पीठ में छुरा घोंपा है। ये विश्वासघात है।'

2024-02-27 10:57 GMT

सपा के किन विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग : 

- राकेश पांडेय (एनडीए के लिए वोट)

- राकेश प्रताप सिंह (एनडीए को वोट दिया)

- अभय सिंह (NDA को वोट दिया)

- विनोद चतुर्वेदी (एनडीए को दिया वोट)

- मनोज पांडेय (एनडीए को वोट दिया)

- पूजा पाल (NDA को वोट दिया)

- आशुतोष मौर्य (NDA को वोट दिया)

- महाराजी देवी गैर अनुपस्थित रहीं।

- बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने भी बीजेपी को वोट दिया। 

2024-02-27 10:52 GMT

UP: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

UP: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म

यूपी में राज्यसभा की की 10 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया है। इस चुनाव में कुल 395 वोट पड़े। वहीं, समाजवादी पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है। सपा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की। बरेली के एक सपा एमएलए का वोट इनवैलिड हो गया, जबकि विधायक महाराजी देवी वोट देने ही नहीं पहुंची।

2024-02-27 10:06 GMT

Rajya Sabha Election 2024 : कोविड संक्रमित विधायक नीलरतन सिंह एम्बुलेंस में वोट डालने पहुंचे। 

2024-02-27 10:06 GMT

CM सुक्खू ने बुलाई आपातकालीन बैठक

हिमाचल प्रदेश के राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग को लेकर मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधायक दल की आपातकालीन बैठक बुलाई है। क्रॉस वोटिंग की ख़बरों के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। 

Tags:    

Similar News