छत्तीसगढ़ : रामनाथ कोविंद 9 जुलाई को आएंगे रायपुर, मागेंगे समर्थन

Update:2017-07-05 19:07 IST

रायपुर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद नौ जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ जीएसटी परिचर्चा में शामिल होंगे।

कोविंद इस दौरान छत्तीसगढ़ में अपने राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन मांगेंगे। रामनाथ कोविंद के साथ जेटली भी साथ रहेंगे।

अपने तीन दिवसीय दौरे के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह दिल्ली से रायपुर लौट गए।

सिंह ने कहा कि नौ जुलाई को छत्तीसगढ़ में जीएसटी पर परिचर्चा भी की जाएगी। अपने दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ भी हुई है।

Tags:    

Similar News