MCD चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता सुरजेवाला बांट रहे ज्ञान, आप भी ले लीजिए

Update: 2017-04-26 13:06 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में मुहं की खाने के बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई में देश पहले होना चाहिए और सभी क्षेत्रीय पार्टियों को इस पर विचार करना चाहिए कि कांग्रेस-विरोध कोई रास्ता नहीं है। ये बाते कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के ज़रिए कही हैं।

ये भी देखें :मोदी ने दिया पार्टी वर्कर्स को MCD चुनाव में जीत का श्रेय, केजरीवाल ने दी बीजेपी को बधाई

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा एमसीडी चुनाव जीतने के लिए भाजपा को बधाई। वोट शेयर 9.6 प्रतिशत से 20 प्रतिशत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धन्यवाद। लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा उम्मीद है कि सभी क्षेत्रीय पार्टियों को इस बात का अहसास हो गया होगा कि कांग्रेस-विरोध कोई रास्ता नहीं है। विचारधारा की लड़ाई में देश पहले होना चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा उम्मीद है कि बीजेपी अब स्वच्छ, बीमारी रहित, भ्रष्टाचार मुक्त व विकास प्रेरित दिल्ली के लिए काम करेगी न कि पिछले 10 सालों की तरह।







Tags:    

Similar News