Ratan Tata Passed Away : पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
Ratan Tata Passed Away Live Update: महाराष्ट्र कैबिनेट में रतन टाटा का नाम भारत रत्न के लिए प्रस्तावित
Ratan Tata Passed Away Live Update: आज एक बैठक में महाराष्ट्र कैबिनेट ने उद्योगपति रतन टाटा का नाम भारत रत्न पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करने का फैसला किया है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया।
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा देश के बेटे थे- RBI गवर्नर
Ratan Tata Passed Away Live Update: NCPA ग्राउंड में रतन टाटा का अंतिम दर्शन करने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास पहुंचे। जहाँ मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा वह देश के बेटे थे। उनका निधन देश के लिए बड़ा नुकसान है। जब भी आधुनिक भारत का आर्थिक इतिहास लिखा जाएगा तो उनकी उपलब्धियों का जिक्र जरूर होगा।
Ratan Tata Passed Away Live Update: मेरा उनसे खास नाता रहा- अमित शाह
Ratan Tata Passed Away Live Update: मुंबई से रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए रवाना होने से पहले अमित शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मुंबई जाना पड़ रहा है। मेरा उनसे बहुत खास नाता रहा है। उन्होने टाटा समूह को उस लेवल पर संभाला जब वह इतना ऊंचा नहीं था। आज रतन टाटा जी नहीं रहे लेकिन उनकी लेगेसी वह छोड़ कर जा रहे हैं।
Ratan Tata Passed Away Live Update: कैसे होगा रतन टाटा का अंतिम संस्कार
Ratan Tata Passed Away Live Update: आज रतन टाटा के पार्थिव शरीर को वर्ली के पारसी श्मशान भूमि में लाया जाएगा। जहाँ सबसे पहले पार्थिव शरीर को प्रेयर हॉल में रखा जाएगा। हॉल में करीब 200 लोग मौजूद रह सकते हैं। जहाँ प्रार्थना लगभग 45 मिनट तक होगी। प्रार्थना हॉल में पारसी रीति से ‘गेह-सारनू’ पढ़ा जाएगा। रतन टाटा के पार्थिव शरीर मुंह पर एक कपड़े का टुकड़ा रख कर ‘अहनावेति’ का पहला पूरा अध्याय पढ़ा जाएगा। ये शांति प्रार्थना की एक प्रक्रिया है। प्रेयर प्रक्रिया पूरा होने के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और इस तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Ratan Tata Passed Away Live Update: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने दी अंतिम विदाई
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा को अंतिम विदाई देने आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला एनसीपीए मैदान पहुंचे हैं।
Ratan Tata Passed Away Live Update: शरद पवार ने किया रतन टाटा का अंतिम दर्शन
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा का अंतिम दर्शन करने एनसीपी (SCP) चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले NCPA ग्राउंड पहुंचे।
Ratan Tata Passed Away Live Update: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास करेंगे रतन टाटा का अंतिम दर्शन
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा का अंतिम दर्शन करने आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भी NCPA ग्राउंड पहुँच रहे हैं।
Ratan Tata Passed Away Live Update: एक दिलदार शख्स को खो दिया- अमेरिकी राजदूत गार्सेटी
Ratan Tata Passed Away Live Update: भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने रतन टाटा जी के निधन पर शोक जताते हुए भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि मुझे भारत में अमेरिकी राजदूत चुना गया था तो भारत से रतन टाटा ने ही सबसे पहले मुझे बधाई दी थी।
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा प्रेरणादायक रहे हैं- नेपाल पीएम
Ratan Tata Passed Away Live Update: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रतन टाटा के निधन पर पोस्ट कर कहा अनमोल रत्न रतन टाटा के निधन की खबर से दुखी हूँ।
Ratan Tata Passed Away Live Update: NCPA ग्राउंड ले जाया जा रहा पार्थिव शरीर
Ratan Tata Passed Away Live Update: रतन टाटा का पार्थिव शरीर NCPA ग्राउंड ले जाया जा रहा है।