रीजनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी (आरसीबी), फरीदाबाद की ओर से पीएचडी (इंटीग्रेटेड) डिग्री प्रोग्राम एमएससी पीएचडी इन बायोटेक्नोलॉजी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में दाखिला जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर बायोलॉजी एंड इंटरडिसिप्लीनरी लाइफ साइंसेस (जेजीईईबीआईएलएस) की परीक्षा देकर मिलेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2017 निर्धारित की गई है।
योग्यता और चयन : इस कोर्स के लिए न्यूनतम ६0 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिसिन की किसी भी ब्रांच में बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा बैचलर्स डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र या परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सफल होने के बाद ही दाखिला मिलेगा। हर सेमेस्टर के अनुसार ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस, मेडिकल फीस व लैब फीस आदि की जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं- www.rcb.res.in