आरआईएनएल का 64 लाख टन तरल इस्पात उत्पादन का लक्ष्य

अधिकारी ने बताया कि यह एमओयू अंतिम चरण में है और इस पर अगले सप्ताह दस्तखत हो सकते हैं। चालू वित्त वर्ष में तरल इस्पात और बिक्रीयोग्य इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य क्रमश: 64 लाख टन और 58 लाख टन रखा गया है।;

Update:2019-05-28 12:28 IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की राष्ट्रीय इस्पात निगम लि. (आरआईएनएल) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में 64 लाख टन तरल इस्पात और 58 लाख टन बिक्री योग्य धातु के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:जहरीली शराब से मौत पर CM योगी सख्त, जिला आबकारी अधिकारी समेत 13 सस्पेंड

अधिकारी ने कहा कि कंपनी इस बारे में जून के पहले सप्ताह में इस्पात मंत्रालय के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत करेगी।

अधिकारी ने बताया कि यह एमओयू अंतिम चरण में है और इस पर अगले सप्ताह दस्तखत हो सकते हैं। चालू वित्त वर्ष में तरल इस्पात और बिक्रीयोग्य इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य क्रमश: 64 लाख टन और 58 लाख टन रखा गया है।

ये भी देंखे:28 मई : जाने क्या क्या खासियत है इस दिन की ?

वित्त वर्ष 2018-19 में आरआईएनएल ने 61 लाख टन तरल इस्पात के उत्पादन का लक्ष्य रखा था लेकिन वह 55 लाख टन का ही उत्पादन कर पाई। इसी तरह कंपनी ने 55 लाख टन बिक्रीयोग्य इस्पात उत्पादन का लक्ष्य रखा था लेकिन उसका उत्पादन 50 लाख टन रहा था।

इस करार पर इस्पात मंत्रालय के सचिव बिनय कुमार और आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के रथ हस्ताक्षर करेंगे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News