Rojgar Mela 2023: 71 हजार युवाओं को आज पीएम मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र, नए साल में नवयुवकों को बड़ा तोहफा

Rojgar Mela 2023: पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10.30 बजे 71 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इस अवसर पर वो युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-01-20 08:44 IST

PM Modi (photo: social media )

Rojgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार 20 जनवरी 2023 को रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री देश के हजारों युवाओं को बड़ा तोहफा देंगे। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10.30 बजे 71 हजार नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इस अवसर पर वो युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

विभिन्न पदों पर होगी तैनाती

पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीएम, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी।

इस कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त कर्मी कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के बारे में अपने अनुभव भी साझा करेंगे। कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-सहिंता, कार्यस्थल पर नैतिकता, सत्यनिष्ठा और मानव-संसाधन नीतियां शामिल हैं।

10 लाख युवाओं को नौकरी देने का है टारगेट

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर लगातार विपक्ष के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। पिछले दो रोजगार मेलों के जरिए अब तक कुल 1,47,000 नौकरियां बांटी जा चुकी हैं। पिछला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022 को लगाया गया था, जिसमें 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र थमाया गया था।

Tags:    

Similar News