एयर इंडिया के बहाने शिवसेना का BJP पर हमला, पूछा- तो क्या कल कश्मीर को भी बेच देंगे?

Update: 2017-06-30 07:37 GMT
एयर इंडिया के बहाने शिवसेना का BJP पर हमला, पूछा- तो क्या कल कश्मीर को भी बेच देंगे?

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में केंद्र के एयर ​इंडिया में विनिवेश को लेकर निशाना साधा है। ​सामना में लिखा है कि 'आज खर्च के चलते एयर इंडिया को बेचा जा रहा है, तो क्या कल कश्मीर को भी सुरक्षा में हो रहे खर्च के चलते बेचा जा सकता है।'

शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है, कि 'आज एयर इंडिया के कर्ज का बोझ नहीं झेला जा रहा है इसलिए उसे बेचा जा रहा है। कल अगर कश्मीर की सुरक्षा में हो रहा खर्च सहन नहीं हुआ तो क्या कश्मीर की भी नीलामी होगी?'

अब तक कांग्रेस के तो कपड़े उतार देती

सामना में आगे लिखा गया है कि 'देश के गौरव एयर इंडिया को अब बेचा जा रहा है। अगर यह निर्णय कांग्रेस सरकार में हुआ होता तो बीजेपी उसके कपड़े उतार देती और कहती जो सरकार एयर इंडिया नहीं चला सकती वो देश क्या चलाएगी।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

बीजेपी सरकार भी नहीं ठीक कर पाई

सामना में आगे लिखा गया है, कि '50 हजार करोड़ के घाटे में चल रही एयर इंडिया को बीजेपी सरकार भी नहीं ठीक कर पाई। आखिरकार उसे बेचने का फैसला कर लिया। नौकरशाहों और एयर इंडिया के कर्मचारियों ने भारत की शान को बेच खाया है। यह एक बड़ा भष्ट्रचार है।'

Tags:    

Similar News