Sanatan Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन को के. अन्नामलाई का चैलेंज, 'अपनी मां को मंदिर जाने से रोक कर दिखाएं’
Sanatan Dharma Row: उदयनिधि स्टालिन के बयान से 2024 के लोकसभा चुनावों पर असर पड़ सकता है। बीजेपी नेता ने कहा कि, लोग ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करेंगे। के. अन्नामलाई ने कहा, 'सनातन सबको एक साथ लाता है, यही इसकी खूबसूरती है।'
Sanatan Dharma Row : दक्षिणी राज्य तमिलनाडु इन दिनों 'सनातन धर्म' को लेकर राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस मुद्दे पर काफी एग्रेसिव है। तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के. अन्नामलाई (K Annamalai) ने सनातन धर्म को 'जड़ से उखाड़ने' संबंधी विवादास्पद बोल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (CM M.K. Stalin) के बेटे पर निशाना साधा।
अन्नामलाई ने कहा, 'मैं उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को चैलेंज करता हूं कि, वो अपनी मां को मंदिर जाने से रोक कर दिखाएं।'
मुग़ल-ईस्ट इंडिया कंपनी कुछ नहीं बिगाड़ पाई, तो...
तमिलनाडु बीजेपी के प्रमुख के. अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन (K Annamalai vs Udhayanidhi Stalin) के बयान को बचकाना और समाज के लिए नुकसानदेह बताया। अन्नामलाई बोले, 'स्टालिन जूनियर (उदयनिधि) अपने पिता और दादा (करुणानिधि) की वजह से मिले पद का मजा ले रहे हैं। सनातन धर्म (Sanatana Dharma) वक्त से परे और शाश्वत है। बीजेपी राज्य प्रमुख ने सवाल उठाया कि, मुगल (Mughal), ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) और यहां तक कि ईसाई मिशनरी (Christian missionary) जब उसे छू तक नहीं सकी, तो वो कौन होते हैं उसे जड़ से उखाड़ने वाले।'
अन्नामलाई का सम्मेलन पर भी निशाना
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने राजधानी चेन्नई में तमिलनाडु राइटर्स आर्टिस्ट एसोसिएशन (Tamil Nadu Writers Artists Association) द्वारा आयोजित सम्मेलन पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ऐसी बैठक पिछले वर्ष भी हुई थी। जिसे 'सनातन धर्म विरोध सम्मेलन' कहा गया था। इस साल ये लोग और ताकतवर हो गए हैं। अन्नामलाई बोले, उन्हें लगता है कि वो सत्ता में हैं। मंदिर प्रशासन मंत्री भी उस वक़्त मंच पर मौजूद थे। इसका मतलब है कि, उन्हें मंदिर और लोगों की धार्मिक प्रथाओं को खत्म करना है। ये उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता (Anti Hindu mentality) को दर्शाता है। मैं उदयनिधि (Udayanidhi News) को चुनौती देता हूं कि वह अपनी मां को मंदिर जाने से रोक कर बताएं।'
राहुल की तरह गीदड़ भभकियां दे रहे हैं उदयनिधि
के.अन्नामलाई (K.Annamalai) ने मीडिया से ये भी कहा, कि 'उदयनिधि स्टालिन, राहुल गांधी की तरह गीदड़ भभकियां दे रहे हैं। क्योंकि, राज्य में उनकी सरकार है। इसलिए राज्य की पुलिस उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगी। मगर, हम सभी राज्यों से DMK के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। अन्नामलाई ने कहा, आज की पीढ़ी इसे बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी। जनता अब द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) को खारिज करने जा रही है।'
मीडिया ने जब अन्नामलाई से ये पूछा कि, क्या इस बयान का 2024 लोकसभा चुनावों पर कोई असर पड़ेगा? बीजेपी नेता ने कहा कि, 'लोग ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करेंगे। सनातन धर्म सबको एक साथ लाता है। यही इसकी खूबसूरती है। लेकिन, डीएमके पूरी तरह हिंदू विरोधी है। वह तुष्टिकरण आधारित पार्टी है। इस बयान पर पूरे भारत ने प्रतिक्रिया दी है। देश और तमिलनाडु के लोग आने वाले चुनावों में DMK को स्वीकार नहीं करने वाले हैं।'
उदयनिधि की सफाई
वहीं, अपने बयान पर उठे विवाद के बीच उदयनिधि स्टालिन ने कहा, 'उन्होंने कभी भी नरसंहार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। एक समाचार संस्था से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने जो कहा, मैं उस पर कायम हूं। मैंने कभी 'नरसंहार' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैं कानूनी तौर पर इसका सामना करने के लिए भी तैयार हूं।'