बिना ATM Card मिलेगा कैश: बैंक ने दिया ये वरदान, अब नहीं होगी परेशानी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने बैंक ग्राहकों को महामारी के इस दौर में कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि ग्राहकों के इन संकटग्रस्त हालातों में कोई परेशानी न हो। ऐसे में एसबीआई बैंक ग्राहकों को कार्डलैस कैश विदड्रॉल की सुविधा देता है।

Update: 2020-08-20 07:37 GMT
बिना ATM Card मिलेगा कैश: बैंक ने दिया ये वरदान, अब नहीं होगी परेशानी

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने बैंक ग्राहकों को महामारी के इस दौर में कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि ग्राहकों के इन संकटग्रस्त हालातों में कोई परेशानी न हो। ऐसे में एसबीआई बैंक ग्राहकों को कार्डलैस कैश विदड्रॉल की सुविधा देता है। बैंक की इस सुविधा से ग्राहक बिना बैंक के एटीएम से सुविधापूर्वक और सुरक्षित ढंग से नकद राशि निकाल सकते हैं। जीं हां एसबीआई बैंक के योनो ऐप की मदद से ग्राहकों को अब डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना ही कैश मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें... मचा हड़कंप: विधानसभा शुरू होने से पहले सपा सदस्यों ने किया जोरदार हंगामा

ये है तरीका

तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे बिना डेबिट/ एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किए बिना कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए निम्न चरणों को फॉलो करना पड़ेगा। जोकि इस प्रकार हैं-

1) सबसे पहले आप इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करें।

2) बैंक का लेन-देन शुरू करने के लिए, 'YONO कैश विकल्प' पर जाएं।

3) इसके बाद एटीएम सेक्शन में जाएं और जितने पैसे निकालने हैं उसे दाखिल करें।

4) एसबीआई आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर भेजेगा।

5) यह 4 घंटे के लिए वैध है।

ये भी पढ़ें...प्रशांत भूषण अवमानना मामला: SC ने सुनवाई टालने के लिए याचिका खारिज की

6) एसबीआई ATM पर जाएं और ATM स्क्रीन पर 'YONO Cash' ऑप्शन को चुनें।

7) YONO कैश ट्रांजेक्शन नंबर डालें।

8) इसके बाद YONO कैश पिन दर्ज करें और मान्य करें।

9)अब आपकी लेन-देन की पूरी डिटेल और कैश लें।

बता दें, कि एसबीआई कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ एसबीआई एटीएम पर किया जा सकता है। यह सुविधा एटीएम में डेबिट कार्ड और धोखाधड़ी को कम करने के लिए ग्राहकों को मुहैया कराई गई है।

ये भी पढ़ें...देश में कोरोना का कोहराम: पहली बार टूटा ये रिकाॅर्ड, 24 घंटे में आए इतने मरीज

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News