SCO Summit 2023 : 'आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है पाकिस्तान...बताए PoK पर अवैध कब्जा कब छोड़ रहा', एस जयशंकर बोले
SCO Summit 2023 : गोवा में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को घेरा। जयशंकर ने कहा, 'पाकिस्तान आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है।' ;
SCO Foreign Ministers Meet : गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद शुक्रवार (05 मई) को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (Dr. S Jaishankar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने सीधे-सीधे पाकिस्तान को घेरा। जयशंकर ने कहा, 'पाकिस्तान आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता है। वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक पर उन्होंने कहा, 'हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया। रूस के साथ सभी मुद्दों पर बात हुई।'
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को 'आतंकी इंडस्ट्री का प्रवक्ता' करार देते हुए कहा कि, 'आतंक के पीड़ित और साजिशकर्ता एक साथ बैठकर बातचीत नहीं कर सकते। वहीं, जयशंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, SCO बैठक में बिलावल भुट्टो के साथ विदेश मंत्री के तौर पर बर्ताव किया गया।
'पाक के किसी बात पर भरोसा नहीं कर सकते'
जयशंकर बोले, पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ वैसा ही व्यवहार रहा जैसा अन्य देशों के मंत्रियों के साथ रहा। वह (पाकिस्तान) आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता हैं। पाकिस्तान की किसी भी बात पर भरोसा नहीं किया जा सकता।' उन्होंने आगे कहा, आज के समय में पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार (PAK Foreign Exchange Reserves) से ज्यादा तेजी से घट रही है। पाकिस्तान को 'जी-20' और 'श्रीनगर' से कोई लेना-देना नहीं है। उसे बताना चाहिए कि वह पीओके में अवैध कब्जा कब छोड़ रहा है।'
जयशंकर बोले- आर्टिकल- 370 इतिहास बन गया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा, 'जम्मू कश्मीर से आर्टिकल- 370 का हटना अब इतिहास बन चुका है। जितना जल्दी इसे समझ जाएंगे, उतना बेहतर होगा।' दरअसल, जयशंकर ने एससीओ मीटिंग में पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी द्वारा अनुच्छेद-370 का मुद्दा एक बार फिर उठाए जाने पर पलटवार किया था। भुट्टो ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा था, कि 'भारत के साथ संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते, जब तक कश्मीर में अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल नहीं हो जाती।'
'चीन के साथ रिश्ते सामान्य नहीं'
एस जयशंकर ने चीन के साथ भारत के मौजूदा संबंधों पर कहा कि, सीमा पर हालात सुलझने तक चीन के साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते। उन्होंने चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक पर कहा, सीमावर्ती क्षेत्रों में असामान्य स्थिति है। हमने इसके बारे में बहुत स्पष्ट चर्चा की थी। पीछे हटने की प्रक्रिया पर भी बात हुई। मैंने सार्वजनिक रूप से भी यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत-चीन संबंध सामान्य नहीं हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति भंग होने पर हालात सामान्य नहीं हो सकते।'