Terrorists Arrested: कर्नाटक और महाराष्ट्र से सात संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, बेंगलुरू को दहलाने की थी साजिश

Terrorists Arrested:राजधानी बेंगलुरू से सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी से प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई।

Update:2023-07-19 12:00 IST
Terrorists Arrested: photo: social media

Terrorists Arrested: कर्नाटक और मध्य प्रदेश से सात संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और खतरनाक साजिश रच रहे थे। सबसे पहले बात कर्नाटक की। यहां राजधानी बेंगलुरू से सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है। ये कार्रवाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी से प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई। आतंकियों के पास से जो सामग्री बरामद हुई है, उससे उनके खतरनाक मंसूबे का पता चलता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने सीआईडी के साथ मिलकर जुनैद, सोहेल, मुदासिर, जाहिद और उमर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 7 पिस्टल, 4 वॉकी-टॉकी और 2 सैटेलाइट फोन, 42 गोलियां, 2 खंजर और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। इसके अलावा उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। पांचों संदिग्ध आतंकी शहर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। सीसीबी पांचों से गहन पूछताछ कर रही है।

बेंगलुरू को दहलाने की थी साजिश

सीसीबी के मुताबिक, गिरफ्तार पांचों संदिग्ध बेंगलुरू को दहलाने की साजिश रच रहे थे। इसके लिए उन्होंने पर्याप्त मात्रा में विस्फोटक जमा कर लिया था। इसमें करीब पांच लोग और शामिल थे, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। बेंगलुरू ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार चल रहे अन्य संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

पांचों संदिग्ध का जेल में हुआ था आतंकवादियों से संपर्क

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार पांचों संदिग्ध आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। 2017 में हत्या के एक मामले में वे जेल की सजा काट चुके हैं। बताया जा रहा है कि परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान ये आतंकवादियों के संपर्क में आए थे। जेल से निकलने के बाद ये आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गए। पांचों ने बकायदा विस्फोटक समेत अन्य चीजों की ट्रेनिंग ली। पुलिस अब इनके आका तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। आतंकियों के खुलासे के बाद पूरे बेंगलुरू में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

महाराष्ट्र से दो इनामी आतंकी पकड़ाए

कर्नाटक के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी दो संदिग्ध आतंकी पकड़ाए हैं। दोनों आतंकी को पुणे से मंगलवार सुबह तड़के बाइक चोरी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था। जांच में पता चला कि दोनों आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और उन पर एनआईए ने 5-5 लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। दोनों संदिग्धों से महाराष्ट्र एटीएस भी पूछताछ कर रही है।

पुणे पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के सुबह कोथरूड इलाके में 3 लोग एक बाइक चुराने की कोशिश कर रहे थे। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया। चेकिंग के दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। बाकी दोनों की पहचान युनुस साकी और इमरान खान के रूप में हुई। दोनों के पास से चार जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप मिला। इन दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, दोनों संदिग्ध जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामले में भी आरोपी हैं। एनआईए काफी अर्से से इनकी तलाश कर रही थी।

Tags:    

Similar News