Shahjahan Sheikh: तृणमूल नेता शाहजहां शेख अब सीबीआई हिरासत में
Shahjahan Sheikh: संदेशखाली मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख सीबीआई को सौंप दिया गया है। शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय से लेकर रवाना हो गई है।
Shahjahan Sheikh: देश में पश्चिम बंगाल का संदेशखाली मामला लगातार चर्चा में है। बुधवार को तृणमूल नेता शाहजहां शेख को सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। पश्चिम बंगाल पुलिस की अपराध अनुसंधान शाखा ने संदेशखाली मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपी दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद हुई इस कार्रवाई में कोर्ट ने साफ किया है कि संदेशखाली मामले की जांच सीबीआई करेगी। इस मामले में सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज की है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुधवार देर शाम तृणमूल नेता शाहजहां शेख को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय से लेकर रवाना हुई।
भबानी भवन पुलिस मुख्यालय से रवाना हुई सीबीआई टीम
संदेशखाली के आरोपी शाहजहां शेख को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया। जहां हिरासत सौंपने की प्रक्रिया में आरोपी की अनिवार्य मेडिकल जांच भी शामिल है। इसलिए पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में देर शाम पुलिस ने शेख की हिरासत सीबीआई को सौंप दी।
पुलिस शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपे
इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार सुबह सुनवाई के दौरान ममता बनर्जी की सरकार को एक बार फिर निर्देश दिया कि पुलिस संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हुए हमले की जांच सीबीआई को सौंपे। पश्चिम बंगाल के इस बहुचर्चित प्रकरण पर कोर्ट ने दो टूक कहा कि संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य पुलिस ने इस मामले में लुकाछिपी का खेल खेला है। आरोपी बेहद राजनीतिक प्रभाव वाला व्यक्ति है। आज शाम 4ः15 बजे तक जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और आरोपी की हिरासत भी केंद्रीय एजेंसी को दे दी जाए। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालती आदेश से लगभग ढाई घंटे की देरी से शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपी गई।