जानिए कौन हैं PM को टीका लगाने वाली नर्स, वैक्‍सीन लेने के बाद क्या बोले मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है, वह उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं।

Update: 2021-03-01 07:59 GMT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई। उन्होंने राज्य की जनता से टीकाकरण करवाने की अपील की।

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ आज से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद वैक्‍सीन लगवाकर की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह दिल्‍ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में पहली डोज ली। पीएम मोदी ने देश के सभी लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पात्र हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है, वह उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

पीएम मोदी को टीका लगाने वाली सिस्टर पी.निवेदा ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है, 28 दिन में दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। वैक्सीन देने के बाद उन्होंने बोला कि वैक्सीन लगा भी दी, पता भी नहीं चला।

ये भी पढ़ें...चीनी हैकर्स का हमला: भारत पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, मुंबई में दिखाया था ट्रेलर



जानिये कौन हैं नर्स पी.निवेदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन लगाने वाली नर्स पी. निवेदा पुडुचेरी की रहने वाली है। वह एम्स में तीन साल से कार्यरत हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक नर्स आज भी आम दिनों की तरह वैक्सीन सेंटर में ड्यूटी पर थीं। साथ एक और नर्स दिख रही हैं। वे रोसमम्मा अनिल हैं और केरल से हैं। वह भी वैक्सिनेशन ड्राइव का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें...खुशी की बात: कई बीमारियों पर कारगर कोरोना वैक्सीन, खत्म हुए लोगों के पुराने मर्ज

बड़ा संदेश देने की पीएम की कोशिश

जानकारों का कहना है कि अब प्रधानमंत्री मोदी ने कोवैक्सीन की पहली डोज लेकर विपक्ष को जवाब दे दिया है। देश में टीकाकरण का तीसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है और इसमें बुजुर्गों और 45 साल से अधिक ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत के मौके पर कोवैक्सीन का टीका लगवा कर पीएम मोदी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News