Sonali Phogat Death Truth: सोनाली की मौत नहीं हत्या, मामला हुआ पेचीदा, भाई ने लगाए गंभीर आरोप
Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने पुलिस को 4 पेज की तहरीर दी है। जिसमें उसने सोनाली की हत्या का आरोप उसके पीए सुधीर सांगवान और साथी सुखविंदर पर लगाया है।;
Sonali Phogat Death Case: हरियाणा की टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट (Tik Tok Star Sonali Phogat) की मौत का मामला उलझता जा रहा है। शुरुआत में बताया गया कि 42 वर्षीय फोगाट की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन उनके परिवार वाले इसे मानने को तैयार नहीं हैं। परिवार का मानना है कि सोनाली फोगाट की हत्या (Sonali Phogat Murder) की गई है।
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने अपनी बहन के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को कटघरे में खड़ा किया है। गोला पुलिस को लिखी चार पन्नों की शिकायत में रिंकू ने दोनों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
विधानसभा चुनाव के दौरान सोनाली से मिला था सुधीर
पुलिस को दिए तहरीर में रिंकू ढाका ने बताया कि सोनाली फोगाट को साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आदमपुर सीट (Adampur Vidhan Sabha) से चुनावी मैदान में उतारा था। इसी दौरान रोहतक निवासी सुधीर सांगवान और भिवानी निवासी सुखविंदर, सोनाली से जुड़ गए। सुधीर, सोनाली के पीए के तौर पर काम करने लगा। सोनाली दोनों पर काफी भरोसा करने लगी थीं। वो अपना सारा लेन-देन, कागजी कार्रवाई सुधीर के माध्यम से ही करवाती थीं।
सोनाली का रेप किया करता था सुधीर
शिकायतकर्ता रिंकू ढाका ने बताया, कि सुधीर ने सोनाली के भरोसे का फायदा उठाते हुए घर से कुक को निकाल दिया और खुद खाने का इंतजाम करने लगा। तहरीर में बताया गया कि सोनाली ने अपने छोटे जीजा अमन पूनिया को बताया था कि तीन साल पहले सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका रेप किया था। इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया था। उसे वीडियो दिखाकर सोनाली को ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
सुधीर ने करियर चौपट करने की धमकी दी
रिंकू ने अपने तहरीर में आगे बताया कि उसकी बहन ने सुधीर के दवाब में आकर परिवार से बातचीत तक करना बंद कर दिया था। सोनाली के दोनों फोन, एटीएम कार्ड, संपत्ति के दस्तावेज और घर की चाबियां भी उसी के पास रहती थी। उसने किसी को कुछ बताने पर सोनाली की फिल्मी और राजनीति करियर चौपट कर देने की धमकी दी थी।
सुधीर ने ही घर में करवाई थी चोरी
रिंकू तहरीर में लिखते हैं कि उनकी बहन सोनाली ने मरने से एक दिन पहले यानी 22 अगस्त 2022 को अपने छोटे जीजा अमन पुनिया को फोन किया। उसने बताया था कि सुधीर ने उसके खाने में कुछ मिलाकर दिया है, जिसके कारण उसे घबराहट और बेचैनी हो रही है। सोनाली ने इस दौरान बताया कि साल 2021 में उसके घर में जो चोरी हुई थी, उसे सुधीर ने ही करवाई थी। इस बारे में वो हिसार लौटकर पुलिस में शिकायत कर उसे कड़ी सजा दिलवाएंगी। रिंकू ने बताया कि उसी रात सोनाली ने मां से फोन पर बात की थी और खाने में कुछ गड़बड़ी की आशंका जताई थी। उस रात बात - बात करते अचानक उनकी बहन का फोन कट गया था।
गोवा में शूटिंग को लेकर झूठ बोला
शिकायतकर्ता रिंकू ने बताया कि अगली सुबह यानी 23 अगस्त 2022 को उनके बड़े भाई वतन को सोनाली के पीए सुधीर सांगवान का फोन आता है, जिसमें वह सोनाली के शूटिंग के दौरान मौत होने की जानकारी देता है। ये सूचना पाकर जब परिजन गोवा पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई शूटिंग नहीं हो रही थी और न ही शूटिंग का पहले से कोई कार्यक्रम था। इसके बाद जब उसने सुधीर को फोन किया तो उसने अपना और सोनाली का फोन बंद कर लिया था।
तहरीर में आरोप लगाया है कि सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर ने सोनाली की संपत्ति हड़पने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र रचते हुए उसकी बहन की हत्या कर है। इस हत्या में इन दोनों के अलावा और लोग भी शामिल हैं। पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।