'मोदी की सेना' कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा: वीके सिंह

बीबीसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जो कोई भी भारतीय सेना को मोदी की सेना कहता है वह देशद्रोही है।

Update: 2019-04-05 09:33 GMT

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वी के सिंह एक विदेशी मीडिया संस्थान को दिये इंटरव्यू में अपनी 'मोदी की सेना' वाली एक टिप्पणी को लेकर गुरूवार को विवाद में घिर गये। हालांकि उन्होंने इस तरह की टिप्पणी से इनकार किया है।

बीबीसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जो कोई भी भारतीय सेना को मोदी की सेना कहता है वह देशद्रोही है।

ये भी देखें:लोकसभा चुनाव में आम जनता मोदी सरकार से मुक्ति चाहती है: मायावती

सिंह ने हालांकि टिप्पणी करने की बात को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए कहा कि संबंधित रिपोर्टर ने 'कट-पेस्ट' करने का काम किया है। उन्होंने ट्विटर पर सवाल खड़ा किया कि ऐसा करने के लिए मीडिया हाउस को 'कितना पैसा मिला'।

बीबीसी इंडिया ने सिंह के साथ अपनी बातचीत का एक पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है ताकि उसके दावे की पुष्टि की जा सके और कहा कि विदेश राज्य मंत्री ने इसके लिए "प्रेस्टीट्यूट" शब्द का भी इस्तेमाल किया था।

ये भी देखें:पिछले 5 सालों में मैंने देश का सिर झुकने नहीं दिया: नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा था, 'सेना किसी की नहीं होती है। सेना सिर्फ देश की होती है। इसमें मोदी सेना कहां से आ गयी।'

(भाषा)

 

Tags:    

Similar News