Heart Attack: कहीं डांस करते तो कभी जिम करते अचानक हार्ट अटैक, 48 घंटे में 16 मौतें; बेहद चिंताजनक
Heart Attack: गुजरात में गरबा करते करते क़रीब 16 लोगों की मेट हो गई। वहीं हरियाणा के पानीपत जेल के डीएसपी की भी जिम में वर्क आउट करते मौत हो गई।
Heart Attack: जीवन अनिश्चित है। लेकिन इस तरह से हंसते खेलते एक साथ कई लोगों की जान जाना कई सवाल खड़े करता है। अब के समय में लोगों में हार्ट अटैक आने की समस्या काफी आम होती जा रही है। हालांकि हार्ट अटैक भी एक गंभीर समस्या तो है ही लेकिन जिस उम्र में लोग इसका शिकार हो रहे है, वो बेहद चिंताजनक है। बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक के कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसने लोगों के बीच डर पैदा कर दिया है। गुजरात में गरबा करते करते क़रीब 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं हरियाणा के पानीपत जेल के डीएसपी की भी जिम में वर्क आउट करते मौत हो गई।
गरबा के दौरान आया हार्ट अटैक
सोशल मीडिया पर कई ऐसी विडियोज वायरल हो रही है। जिसमें गरबा खेलते हुए कई लोगों की मौत हो गई। इन लोगों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बता दें कि इसमें अधिकतर 25 से 40 साल के उम्र वाले लोग हैं। यहाँ तक कि इनकी कोई ख़ास मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं रही। ऐसे में अचानक गरबा करते करते ज़मीन पर गिरे और अस्पताल ले जाने तक मौत एचके गई। बीते 48 घंटों में अब तक 16 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
जिम के दौरान डीएसपी की हुई मौत
वहीं, न सिर्फ गरबा खेलने के दौरान बल्कि जिम में वर्कआउट करने के दौरान एक डीएसपी की भी मौत हो गई है। सिवाह गांव स्थित जेल के डीएसपी जोगिंदर देसवाल की हर्ट अटैक से मौत हो गई। वह करनाल शहर की न्यायपुरी में रहते थे। सुबह घर के पास ही स्थित जिम में व्यायाम करने गए थे। इस दौरान ही अचानक गिरे और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
हार्ट अटैक बना मौत की वजह
विशेषज्ञ डॉ आरती लाल चंदानी के अनुसार हार्ट अटैक की कई बड़ी वजहें हो सकती है। डांस करते समय हमारे हार्ट को अधिक मात्रा में काम करना पढ़ता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर काफी बढ़ जाता है। हमारे हार्ट को ऑक्सिजन की जरूरत होती है। इस ऑक्सिजन को हार्ट से मैच करना होता है। ऐसे में यदि हमारी हार्ट आर्टरी में कुछ भी समस्या होती है जो किसी कारणवश डायग्नोज नहीं होती है। वह रप्चर हो सकती है।
Mirzapur News: रामलीला मंच पर राजा के अभिनय के दौरान कलाकार को आया हार्ट अटैक, मौत
वहीं, अगर कुछ लोग हाई बीपी के मरीज हैं तो उन्हें यह एक्सर्शन ज्यादा होने के चांसेस होते हैं। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन भी एक बड़ी वजह होती है। इन्हीं कारणों की वजह से हार्ट अटैक की समस्या कई अधिक बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इस तरह के मामलों में अध्यन चल रहा है कि और क्या कारण हो सकते हैं। क्योंकि बीते दिनों अचानक संख्या बढ़ी है।