Congress Vs BJP: राहुल गांधी ने PM मोदी के फ्रांस दौरे पर कसा तंज, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, तेज हुई जुबानी जंग
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय फ़्रांस दौरे पर राहुल गांधी ने निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय संसद में हुई चर्चा का भी जिक्र किया था। ;
Congress On PM Modi France Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा (PM Modi France Visit) पर ट्वीट करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और अब कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार (15 जुलाई) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'एक महिला जो अन्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलती, जो हमारे एथलीटों के यौन शोषण पर चुप रहती हैं, जो कमर तोड़ने वाली महंगाई चुप हैं, उनका काम सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना है।'
A woman who doesn’t speak a word on atrocities against other women, who keeps mum on sexual exploitation of our athletes, who is conspicuously silent on back breaking high prices, a frustrated soul whose only relevance is to spew venom against Rahul Gandhi.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 15, 2023
Sidelined in her own… https://t.co/ktYZX5vVIg
क्या कहा था राहुल गांधी?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मणिपुर जल गया, यूरोपीय संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा की गई। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। इस बीच, राफेल ने उन्हें फ्रांस में बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया।'
Manipur burns. EU Parliament discusses India’s internal matter.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2023
PM hasn’t said a word on either!
Meanwhile, Rafale gets him a ticket to the Bastille Day Parade.
राहुल को स्मृति का पलटवार
राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो 'मेक इन इंडिया' की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है। जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वह भारत का मजाक उड़ाता है।''अब राजघराने के दरवाजे....'
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'लोगों की ओर से अस्वीकार किए जाने के बाद, वह इस बात से नाराज हैं कि रक्षा अनुबंध (defense contract) अब राजघराने के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं।' गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (French President Emmanuel Macron) के निमंत्रण पर फ्रांस की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए थे। वहां फ्रांस की यात्रा संपन्न कर शनिवार को एक दिवसीय यात्रा के लिए यूएई पहुंचे हैं।'