Congress Vs BJP: राहुल गांधी ने PM मोदी के फ्रांस दौरे पर कसा तंज, अब बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, तेज हुई जुबानी जंग

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय फ़्रांस दौरे पर राहुल गांधी ने निशाना साधा था। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मणिपुर हिंसा को लेकर यूरोपीय संसद में हुई चर्चा का भी जिक्र किया था।

Update:2023-07-15 16:23 IST
सुप्रिया श्रीनेत और स्मृति ईरानी (Social Media)

Congress On PM Modi France Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा (PM Modi France Visit) पर ट्वीट करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और अब कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने स्मृति ईरानी पर पलटवार किया है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार (15 जुलाई) को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'एक महिला जो अन्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलती, जो हमारे एथलीटों के यौन शोषण पर चुप रहती हैं, जो कमर तोड़ने वाली महंगाई चुप हैं, उनका काम सिर्फ राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना है।'

क्या कहा था राहुल गांधी?

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मणिपुर जल गया, यूरोपीय संसद में भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा की गई। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। इस बीच, राफेल ने उन्हें फ्रांस में बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया।'

Tags:    

Similar News