रिया के लिए हवालात तैयार! भाई शोविक ने फंसाया, अब देने होंगे इन सवालों के जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों ने सुशांत केस में समन भेजा है। रिया से NCB कार्यालय में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स को लेकर पूछताछ होगी।;

Update:2020-09-06 11:36 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों ने सुशांत केस में समन भेजा है। रिया से NCB कार्यालय में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स को लेकर पूछताछ होगी।

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरों ने सुशांत केस में समन भेजा है। रिया से NCB कार्यालय में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स को लेकर पूछताछ होगी। बताया जा रहा है की पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारियों के साथ 4 से 5 महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगी।

रिया से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग

बताया जा रहा है कि NCB की टीम रिया की पूछताछ के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करवा सकती है। NCB रिया के बयान दो तरह से ले सकती है। इसके तहत रिया से जो सवाल पूछेगी NCB उसका जवाब खुद रिया को लिखना पड़ सकता है या फिर रिया NCB के सवालों के जो जवाब देगी उन्हें NCB अधिकारी सरकारी कागजों में दर्ज करता जाएगा। सभी सवाल पूछे जाने के बाद रिया के हस्ताक्षर उस कागज पर करवाया जाएगा। बताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम रिया चक्रवती, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

ये भी पढ़ेंः सुशांत के घर ड्रग पार्टी: ये बॉलीवुड स्टार्स होते थे शामिल, पूछताछ में खुलासा

इन सवालों से हो सकता है सामना

1 – कल NCB रिया से उनके वाट्सएप्प चैट को लेकर सवाल पूछ सकती है।

2- इसके आलावा NCB ड्रग्स के सेवन सम्बंधित सवाल पूछ सकती है। NCB इस दौरान रिया से पूछ सकती है कि क्या वो खुद भी ड्रग्स का लेती हैं, अगर लेती हैं, तो कौन-कौन सी ड्रग्स का सेवन करती हैं ?

3- NCB रिया से पूछ सकती है कि रिया किस-किस के लिए ड्रग्स मंगवाती थी और किसके के जरिये ड्रग्स मंगवाती थी ?

4- पैसों का भुगतान कौन और कैसे किया जाता था ? ये भी सवाल पूछा जा सकता है।

5- इसके अलावा पूछा जा सकता है कि रिया की 15 मार्च की शोविक के साथ की चैट्स में किस के लिये बड्ड की डिमांड कर रही थी ?

6- पहली बार कब और कौन सी ड्रग्स का सेवन किया था ? ये भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

7- रिया से पूछा जा सकता है कि उनका भाई उनके कहने पर ड्रग्स लाता था या फिर रिया ने शोविक के संपर्क में आने के बाद ड्रग्स लेना शुरू किया था ?

ये भी पढ़ेंः Live: रिया के इशारों पर हुआ कांड, दीपेश का खुलासा, आज हो सकती है गिरफ्तारी

8- सुशांत ड्रग्स का सेवन करते है इस बात का पता आपको सबसे पहले कब पता चला ? इस पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।

9- अगर सुशांत ड्रग्स लेते थे तो आपने उन्हें रोका क्यों नहीं? आप क्यों अपने भाई के जरिये सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी ?

10- बॉलीवुड में वो कौन-कौन लोग हैं, जो पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करते है ?

11- आप, सुशांत, और शोविक ड्रग्स का सेवन करते थे ये बात किस किस को पता थी ?

इन सब संभावित सवालों से कल रिया का सामना हो सकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News