सुषमा का ट्रंप को जवाब, पेरिस जलवायु समझौते पर हमने बिना किसी लालच के साइन किए

भारत ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ने विकसित देशों से 'करोड़ों अरबों' की धनराशि के लिए पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।;

Update:2017-06-05 18:58 IST
सुषमा का ट्रंप को जवाब, पेरिस जलवायु समझौते पर हमने बिना किसी लालच के साइन किए

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन आरोपों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ने विकसित देशों से 'करोड़ों अरबों' की धनराशि के लिए पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि देश 5,000 सालों से जलवायु संरक्षण के लिए काम कर रहा है। सुषमा ने ट्रंप के आरोपों पर कहा कि यह पूरी तरह सच नहीं है।

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पेरिस समझौते से अमेरिका के हट जाने का भारत और अमेरिका के बीच संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बता दें कि ट्रंप ने हाल ही में पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की घोषणा की है।

सुषमा ने कहा कि भारत ने किसी तरह के लालच के चलते पेरिस जलवायु समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए। हम जलवायु संरक्षण को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमारी प्रतिबद्धता 5,000 सालों से कायम है। हम प्रकृति की पूजा करते हैं। यह भारतीय मूल्यों में शामिल है। मैं दोनों ही आरोपों को सिरे से खारिज करती हूं।"

अमेरिका द्वारा अपने एच-1बी वीजा नियमों में प्रस्तावित बदलाव के चलते भारतीय पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर सुषमा ने कहा कि भारत इस संबंध में अमेरिकी संसद और ट्रंप प्रशासन के संपर्क में है। सुषमा ने कहा कि हां, इसे लेकर थोड़ी चिंता तो है।

सुषमा ने साथ ही यह भी कहा कि अब तक वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा अपनी नीतियों में प्रस्तावित बदलाव के चलते भारत से उसके संबंध प्रभावित नहीं होंगे।

विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के अमेरिका के साथ संबंध उसी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिस तेजी से पिछले राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में बढ़ रहा था।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News