Maharashtra Election 2024: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के रुख ने किया हैरान, भाजपा और शिंदे सेना को दिया समर्थन
Maharashtra Election 2024: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि न तो हम कांग्रेस की बात करते हैं और न BJP की। गौ रक्षा के लिए जिस भी दल की ओर से कदम उठाया जाएगा, मेरा समर्थन उसी को रहेगा।;
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भाजपा और शिंदे सेना के महायुति गठबंधन को अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर सबको हैरान कर दिया है। विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने गौ माता को राज्य माता का दर्जा देकर उनके आंदोलन को मजबूती प्रदान की है। ऐसे में महाराष्ट्र के लोगों को इस सरकार को एक बार फिर मौका देना चाहिए। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में हमारा आशीर्वाद शिंदे सरकार के साथ है।
हमारा आशीर्वाद गौ हत्या पर रोक लगाने वाले के साथ
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गोपाष्टमी के मौके पर वाराणसी के केदार घाट स्थित श्रीविद्या मठ में गो पूजन के पश्चात यह बात कही। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के वेद व उपनिषद आदि धर्म ग्रंथों में गाय को पशु नहीं बल्कि माता की प्रतिष्ठा दी गई है, लेकिन भारत के कानून में गौ माता को पशु के रूप में अपमानित किया गया है। आजादी मिलने के इतने वर्षों बाद भी हमारी माता को काटकर बेचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस काम में सरकारों की सहभागिता होने के कारण न चाहते हुए भी हिंदू समाज हत्या का पाप अपने सिर पर ले रहा है। उन्होंने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दल या सरकार के समर्थक नहीं है। जो भी राजनीतिक दल या सरकार गौ माता की हत्या पर रोक लगाएगी और गौ माता को राज्य माता घोषित करेगी, सनातन समाज और मेरा आशीर्वाद उसी के साथ रहेगा।
महाराष्ट्र के लोग शिंदे सरकार को दें समर्थन
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि न तो हम कांग्रेस की बात करते हैं और न भारतीय जनता पार्टी की। गौ रक्षा के लिए जिस भी दल की ओर से कदम उठाया जाएगा, मेरा समर्थन उसी के साथ रहेगा। हम उसी व्यक्तित्व या विचारधारा को स्वीकार करेंगे, जो गौ माता की रक्षा के लिए समर्पित रहेगी। स्वामी ने कहा कि महाराष्ट्र पहला राज्य है जिसे गऊ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान किया है। इस कारण हम महाराष्ट्र सरकार के साथ हैं और उसे जीत का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। महाराष्ट्र के लोगों को एक बार फिर शिंदे सरकार को सत्ता में आने का मौका देना चाहिए।
कुंभ में गैर धर्म के लोगों को प्रवेश न देने की वकालत
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में गैर धर्म के लोगों प्रवेश को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गैर धर्म के लोगों का वहां पर प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का सबसे बड़ा तीर्थस्थल मक्का शरीफ है और वहां पर 40 किलोमीटर पहले ही गैर धर्म के लोगों को रोक दिया जाता है।
कुंभ हिंदुओं की परंपरा से जुड़ा हुआ आयोजन है और वहां मुसलमान का कोई कार्य नहीं है। ऐसे में वहां पर मुसलमानों को प्रवेश देने का कोई मतलब ही नहीं है। वैसे भी मुसलमान की ओर से इस तरह की कोई मांग नहीं की गई है। केवल राजनीतिक दलों की ओर से इस तरह का मुद्दा उठाकर मामले को विवादित बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव तक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाता है तो हम सबकुछ उनके नाम कर देंगे।