मिठाई कारोबारी का आरोप- राधे मां ने किया काला जादू, मेरा बंगला हड़पना चाहती हैं
अपने आप को को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर फिर से विवादों के घेरे में आ गई हैं। राधे मां के भक्त और उनके बेहद करीबी माने जाने वाले मुंबई के मशहूर मिठाई कारोबारी मनमोहन गुप्ता ने राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।;
मुंबई: अपने आप को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर फिर से विवादों के घेरे में आ गई हैं। राधे मां के भक्त और उनके बेहद करीबी माने जाने वाले मुंबई के मशहूर मिठाई कारोबारी मनमोहन गुप्ता ने राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली पुलिस स्टेशन में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
क्या है आरोप ?
-मनमोहन गुप्ता ने कहा कि राधे मां 12 साल पहले उनके घर पहली बार आई थीं तो कुछ नहीं थीं, मेरे परिवार ने उन्हें सपोर्ट किया।
-जिसके बाद राधे मां मेरे बेटों संजीव और राजीव के साथ ही भाई जगमोहन पर काला जादू कर दिया है। अब वह उनके आदेश को मानते हैं।
-मनमोहन गुप्ता के मुताबिक, राधे मां ने उनके बोरीवली स्थित बंगले पर कब्जे की कोशिश की है।
-इसके लिए राधे मां ने उन्हें फोन पर धमकी देते हुए बंगला खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी है।
यह भी पढ़ें ... सफेदपोश सेक्स स्कैंडल: संदीप से पहले इन नेताओं ने फैलाई सनसनी
क्या कहना है पुलिस का ?
-पुलिस के मुताबिक मनमोहन गुप्ता को यह कॉल्स पंजाब के नंबरों से की गईं हैं।
-मनमोहन गुप्ता की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा भी लगा चुकी हैं आरोप
-एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा भी राधे मां के खिलाफ मुंबई के बोरीवली थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी हैं।
-डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर आरोप लगाया था कि राधे मां उन्हें अपने बेडरूम में ले जाकर पोर्न मूवीज दिखाती थी।
-डॉली ने राधे मां पर ड्रग्स कारोबार से जुड़े होने का भी आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: सेक्स स्कैंडल पर बोले केजरी- पार्टी खत्म कर देंगे, लेकिन समझौता नहीं करेंगे
एक महिला ने भी पिछले साल लगाया था आरोप
साल 2015 में एक महिला ने दहेज के लिए सास-ससुर को कथित तौर पर उसे प्रताड़ित करने के लिए उकसाने को लेकर राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बोरीवली पुलिस ने इस मामले में राधे मां समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।