जयपुर : ये खबर खास तब हो जाती है, जब एक तरफ देश में गाय बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुकी हो तब अजमेर शरीफ दरगाह के दीवान गौमांस को पूर्णता छोड़ने की बात कह रहे हों। सईद जैनुल अबेदिन ने ख्वाजा चिश्ती के 805वें उर्स के मौके पर कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने बिना किसी के दबाव में अपने आप गौमांस खाना छोड़ दिया है।
ये भी देखें :ऑल ओवर NIRF इंडिया रैंकिंग 2017 जारी, पहले नंबर पर IISc, जानें कौन कौन है टॉप शैक्षणिक संस्थान
इसके साथ ही उन्होंने देश के सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि सभी मुसलमानों को ऐसा करना चाहिए, क्योंकि हिंदू-मुसलमान के बीच असली लड़ाई की जड़ यही है।
उन्होंने कहा हमारे गौमांस खाने से हमारे भाई बहनों को तकलीफ होती है इसलिए हमको इसको नहीं खाना चाहिए। एक निजी न्यूज़ चैनल के मुताबिक अबेदिन ने इसके साथ ही ट्रिपल तलाक के मुद्दे परा कहा कि शरियत में तीन तलाक का कहीं भी जिक्र ही नहीं है।