अरुणाचल प्रदेशः खांडू की जगह तोकाम परियो होंगे नए सीएम

इसी बीच तकाम परियों को पेमा खांडू की जगह नया सीएम बनाया गया है। बता दें कि परियों पालिन विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस सांसद तकाम संजय के भाई हैं।

Update:2016-12-30 12:53 IST

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। इसी बीच तकाम परियों को पेमा खांडू की जगह नया सीएम बनाया गया है। बता दें कि परियों पालिन विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस सांसद तकाम संजय के भाई हैं। गुरुवार को पेमा खांडू समेत पार्टी के 7 नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया था।

सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के पेमा खांडू पर बढ़ते प्रभाव से पार्टी नेतृत्व नाराज हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया। पीपीए ने सीएम पेमा खांडू के अलावा डिप्टी सीएम चोवना मेन और 5 विधायकों की सदस्यता अस्थायी तौर पर रद्द कर दी।

ये भी पढ़ें... अरुणाचल में फिर गहराया सियासी संकट, PPA ने CM समेत 7 को किया पार्टी से सस्पेंड

लंबित पांच अन्य एमएलए के नाम

जांबे ताशी (लुमला)

पसांग दोरजी सोना (मेचुका)

चॉव तेवा मेन (चोखाम)

जिगनू नामचोम (नामसाई)

कामलुंग मोसांग (मियाओ)

क्या कहा पीपीए प्रेसिडेंट ने ?

-पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के प्रेसिडेंट काहफा बेनजिया ने कहा कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं।

-पार्टी ने इन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है।

-अब खांडू पीपीए विधायक दल के नेता भी नहीं रहेंगे।

-उन्होंने पार्टी विधायकों और पीपीए के कार्यकर्ताओं को कहा कि वह खांडू की बुलाई किसी मीटिंग में शामिल न हों।

-पार्टी ने इस फैसले के बारे में विधानसभा के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।

Tags:    

Similar News