यहां तो महिलाओं की निकल पड़ी, सरकार मुफ्त में देगी मुर्गियां

Update:2018-06-06 20:18 IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु सरकार चेन्नई के बाहरी इलाकों में रह रहीं 38,500 महिलाओं को अंडे व मांस के लिए 50-50 देशी मुर्गियां मुफ्त देगी। विधानसभा में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि देशी मुर्गी के अंडों व मांस की मांग बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप अपने घर के पिछवाड़े में इस तरह की मुर्गियों का पालन लोकप्रिय हो रहा है।

ये भी देखें : Bihar Board 12th Result : नीट की ‘टॉपर’ कल्पना बिहार ‘टॉपर’ बनीं

उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के क्रम में यह उपाय किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

सरकार पहले ही दुधारू गायों, बकरियों/भेड़ों को मुफ्त में देने की योजना को लागू कर चुकी है।

ये भी देखें : सीएम कुमारस्वामी को मिली कैबिनेट, 25 मंत्रियों ने ली शपथ

पलनीस्वामी ने 30 टन प्रति वर्ष क्षमता वाले डेयरी व्हाइटनर संयंत्र की सालेम में स्थापना की घोषणा की। इसमें 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा दूध प्रसंस्करण/आईसक्रीम प्लांट राज्य के विभिन्न भागों में लगाए जाने की भी योजना है। इस पर 160 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

Tags:    

Similar News